BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 17 December 2017

17.12.2017↔ Rotaract club of *Dadra nagar haveli* Event ❇Name Fun Street 🚧 रोट्रेक्ट क्लब सिलवासा ❇द्वारा फन स्ट्रीट का सफल आयोजन देखिए 100🚶🚴🚙 तस्वीर के साथ

              Rotaract club of *Dadra nagar haveli*
 द्वारा आयोजित फन स्ट्रीट कार्यक्रम में ,5000 से ऊपर लोगों ने आकर इस कार्यक्रम को नया रूप दिया,इस कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें खास एक, दिव्यांग लड़का था जो DJ सॉन्ग पर नाचने लगा इस तरह से सभी लोगों ने अपना जलवा दिखा कर सबका दिल जीत लिया |
                 छोटे-छोटे बच्चों को प्रोत्साहित किया गया |
क्लब के मेंबर
लोग उत्साहित होकर नाचने लगे |

Curtsey,Brand Society Hindustan
चारों तरफ गाड़ियों का लंबी लाइन लगा रहा |
नक्षत्र वन से होकर उलटन फलिया का रासता पूरा जाम दिखा |
खाने-पीने का स्टॉल लगाया गया था  जिसमें लोग उचित मूल देकर नाश्ता चाय पानी ले सके |
Curtsy ,Brand Society Hindustan 
Curtsey, Brand Society Hindustan 
जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी तरफ से भागीदारी दी थी उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया |
नगर पालिका सिलवासा के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने अपना भाषण देते हुए कहा कि आप सब लोगों से निवेदन है, कि साफ सफाई रखें और नगर पालिका आने वाले दिन में दो डस्टबिन हर परिवार को देगी उसमें अलग-अलग कचरा रखे अपने घरों में, और नगर पालिका के कर्मचारी उसे लेकर के जाएंगे | 
Rotaract club of *Dadra nagar haveli*
आज रविवार का दिन था लोग खूब मस्ती करते देखे गए |
कृतिका गायकवाड की तरफ से जुम्मा सिखाया गया |
कराटा के कोच अपने बच्चों को लेकर कैसे कराटा सिखाया जाता है, और कैसे लड़कियों को सेल्फ बचना चाहिए वह सब सिखाया गया |
रोटरी क्लब के महिला मेंबर बहुत ही उत्साहित दिखे |
साइकिलिंग में स्टंट करने वाले को सर्टिफिकेट दिया गया, और अलग अलग तरह का स्टैंड दिखा कर छोटे बच्चों ने सबका दिल जीत लिया |
इस तरह का कार्यक्रम सिलवासा के अंदर पहली बार हुआ |
 स्लो डांसर अपना जलवा दिखाते हुए |
Rotaract club of *Dadra nagar haveli*

स्टेप डांस में बच्चे मस्ती कीये|
बैडमिंटन का आनंद लेते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी
  ब्लैक कैट, कराटा के बच्चों ने लाठी का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया |
एक साइन बोर्ड लगाया गया था रोटरी क्लब के द्वारा जिसमें सब अपना ऑटोग्राफ लिख रहे थे |

इस तस्वीर में आप देख रहे बच्चे स्लो  साइकिलिंग गेम के लिए तैयार हैं |
 बच्चों ने कैरम बोर्ड खेल कर खूब आनंद लिया |

टीएफसी मैं लोग स्वादिष्ट नाश्ता का आनंद लिये |
सिलवासा के ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति के तरफ से स्टॉल लगाया गया था |

नक्षत्र वन गार्डन रोड खचाखच भरा रहा ,लोग सुबह से ही आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे |
||BSH||

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger