Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
दानह भाजपा पुरे प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है, प्रदेश अध्यक्ष इस अस्थिकलश को लेकर सुबह सिलवासा आएं !
जिसे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दोपर 12:30 बजे तक लोगो के दर्शनार्थ रखा गया। वहा से अस्थी कलश सांसद कार्यालय पर लाया गया !
जहा सांसद श्री. नटुभाई पटेल के श्रध्दा सुमन अर्पित किए. दोनो स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं ने स्व. अटल जी की अस्थियो के दर्शन किए और श्रध्दांजली अर्पित की !
दानह सांसद श्री नटुभाई पटेल ने कहा कि पार्टी का हर सिपाही एवं देश का हर नागरिक कालजयी व्यक्तित्व के धनी स्व. वाजपेयी जी को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं। इसी क्रम में पार्टी ने अपने सिलवासा में अस्थि कलश यात्रा निकाली !
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा सांसद कार्यालय से निकलकर पंचायत मार्केट, उल्टन फलिया,योगी विहार, बालाजी कोम्पलेक्स, बसेरा कोम्पलेक्स होते हुए !
सरस्वती चौक पार्क सिटी, साई शांती धाम, किलवनी नाका से सांसद कार्यालय पर समाप्त होगी। प्रदेश के निन्मलिखित जगहों पर आदर और श्रद्धा के साथ लोगो मे स्व. अटल जी को श्रध्दांजली अर्पित की !
इस अस्थी कलश यात्रा मे सांसद श्री. नटुभाई पटेल के साथ,दानह भजपा अध्यक्ष श्री. हसमुखभाई भंडारी, सिलवासा नगरा पालिका अध्यक्ष श्री. राकेशसिंह चौहान उपाध्यक्ष श्री. अजयभाई देसाई, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री. दिग्विजय सिंह चौहान, श्री. सिताराम भाई गवली, सभी पदाधिकारी नगर पालिका पार्षद,भाजपा कार्यकर्ता और बडी संख्या मे जनता उपस्थित थी !
दिनांक 24. सितंबर,18 को विभीन्न पंचायतो मे अस्थी कलश दर्शन के लिए लेकर जाया जाएगा। एवं शाम 4 बजे सिलवासा दमन गंगा रिवर फ्रंट पर किया जाएगा !
आप इस चैनल को YouTube पर जाकर भारत उदय समाचार के नाम से देख सकते हैं
BHARATUDAYSAMACHAR
RAHULJAGJEET 8866978508
Post a Comment