BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Saturday, 9 December 2017

19 जिलों के 89 सीटों पर 66% वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुआ पहले दौर का मतदान

||Brand Society Hindustan||
Vapi Gujrat  180 Vidhansbha 

मतदान के मद्देनजर बहुत ही करी व्यवस्था की गई थी जगह जगह चप्पे-चप्पे पर Force दिखे ऐसी करी व्यवस्था जिसमें पंछी भी पर नहीं मार सकते |
वोटिंग समाप्त होने के बाद इस गाड़ी पर बीजेपी का लोगो दिखा शहर 
वही वापी शहर में BJP के कार्यालय पर BJP के कार्यकर्ता पटाखा फोड़ते दिखे मैंने उनसे बात की वह बोल रहे हैं कि हम जीत चुके हैं
भाजपा के कार्यकर्ता वापी में अभि से जश्न मना रहे हैं |
कन्नू भाई मोहनलाल देसाई का जन्म 3 फरवरी 1951 को उमर शादी में हुआ उनके पत्नी का नाम भारतीय बयान उनकी  चार लड़की हैं यह रोटरी क्लब वापी के एक्टिव मेंबर हैं और एक बार अमेरिका बैंकॉक भी जा कर आए हैं |
वही पार्टी 180 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कन्नू भाई देसाई अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदान खत्म होने के बाद जोश में दिखे उनसे मैंने बात करने की कोशिश की वह बहुत ही बिजी हैं आज फिर भी उन्होंने दो शब्द मुझे कहां की बीजेपी इस बार के चुनाव में प्रचंड बहुमत लाकर देश को और दुनिया को नए साल में खुशी मनाने का मौका देगी |
आपको बता दें कि कन्नू भाई देसाई जी अपनी इलाका के बहुत ही लोकप्रिय नेता हैं उनकी पढ़ाई स्नातक तक है उन्होंने कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की है |
महिला कार्यकर्ता भी दिखी जोश में विनिंग सिंबल दिखाते हुए |
इससे पहले दोपहर 2 बजे तक 33.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह दस बजे तक 98.57 प्रतिशत तो वहींं 12 बजे तक 15.01 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 182 सीटों में से 89 सीटों के लिए पहले चरण में वोटिंग कराए गए। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की इन सीटों के लिए 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांचवीं बार सत्ता हासिल करने लिए जोर लगा रही है। वहीं कांग्रेस गुजरात में पुनर्जीवित होने का प्रयास कर रही है। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। राज्य में 2.12 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह तस्वीर एशिया न्यूज़ इंटरनेशनल के ट्यूटर पेज से लिया गया है |
Curtsey @ani
दोपहर के बाद एक ऐसी भी खबर आई कि Evm को ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट कर Evm से छेड़छाड़ किया जा रहा है. इस खबर के बाद चुनाव आयोग की टीम हरकत में आते हुए उस जगह को सील कर उस ईवीएम को चेक करने में लग गए |
Curtsey @Ani

||Brand Society Hindustan ||

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger