||Brand Society Hindustan ||
Dn-09h 2802 नंबर की गाड़ी का जोरदार टक्कर Gj नंबर वाली गाड़ी से हुआ है,जिसके बाद ऑटो पलट गया अोटो के अंदर जो लोग बैठे थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. अोटो सिलवारांधा जा रही थी PPL कंपनी से तेज रफ्तार में निकलकर Scorpio ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारा जिसके बाद ग्रामीणों ने भागते हुए Scorpio को पकड़ने की कोशिश की,ड्राइवर फरार हो गया और Scorpio को आग के हवाले कर दिया गया| उसके बाद वहां पर नाकाबंदी कर पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड के मदद से आग को बुझा कर छानबीन में लग गई |
गाड़ी इतनी तेज थी कि Scorpio के परखच्चे उड़ गए, और ऑटो का भी वही हाल है अेटो के अंदर जो लोग बैठे थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है,वही Scorpio के ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और वह इस एक्सीडेंट के बाद वहां से भाग खड़ा हुआ उसके अंदर कंपनी के दो मैनेजर बैठे थे जिसे गांववालों ने पकड़ कर बहुत ही मारा है, ||
20 साल से कम उम्र के तीन बच्चे जो आईसीयू में भर्ती हैं,
ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान उन लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता है, देश के अंदर जब तक रफ्तार की कमी नहीं आएगी लोगों को अपना जिंदगी ऐसे ही गंवाना पड़ेगा सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए जिससे रफ्तार के ऊपर ब्रेक लगाया जा सके ,और लोगों के जिंदगी को बचाया जा सके यह घटना बहुत ही दर्दनाक घटना है और फिर से यही सवाल उठ रहा है की जो लोग मरे हैं बेचारे उनके की क्या गलती है शराब पीकर चलाने वाले ड्राइवर अपने आप को क्या समझ बैठते हैं, और इस तरह का घटना को अंजाम देते हैं |
मरने वालों में ,धीरु छगन पाहू उम्र 32 साल,अोटो ड्राइवर रमन बबलू कनुजा उम्र 42 साल,
कलावती महेश उम्र 30 साल, रेखा प्रभु धाकरे उम्र 22 साल, 2 से 3 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, बहुत ही बुरी खबर है जो लोग घर से निकलते हैं. सजधजकर रिश्तेदार के यहां जाने के लिए बाजार जाने के लिए,मूवी देखने के लिए, जो लोग सुबह -सुबह उठ कर सोच कर रखे होंगे कि शादी में जाना है,उनकी शाम होते-होते मौत हो जाना बहुत ही दर्दनाक घटना है |
||Brand Society Hindustan ||
Bahot hi galat huaa bhagwan aatma ko santi de.
ReplyDelete