BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Wednesday, 20 December 2017

BSH ➡Positive News ↔ दादरा नगर हवेली सिलवासा से बड़ी अच्छी खबर आ रही है,20.12.2017 को एक शादी हुई जिसमें मुस्लिम समाज के लोग मिलकर हिंदू की बेटी की शादी में मदद कर हिंदू मुस्लिम भाई-भाई का बरा मिसाल कायम किया है |

||Brand Society Hindustan Silvassa News ||


आपको बता दें.यह शादी को न्यूज़ में लाने का एक ही कारण है, 20.12.17 को जो शादी हुई है. उसमे लड़की की तरफ से जितना भी काम हुआ शादी में वह सब मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर मदद किया बहुत ही अच्छी बात है.समाज में एकता बनाए रखें |
वावीसा फलिया सिलवासा 
गरीब होते हुए भी इस बेटी के मां-बाप ने अपना सारा जमा किया हुआ पैसा निकालकर बेटी के शादी में उसके ससुराल के अच्छा- अच्छा सामान दिया है. बेटी को खुशी खुशी बहुत सारा सामान देखकर इस मां-बाप ने बेटी को ससुराल के लिए विदा किया |
लोग बड़ी धूम-धाम से नाच-गाना कर इस शादी में शरीक हुए और शादी को सफल बनाएं शादी को देखने के लिए अाजु बाजू से हजारों की संख्या में लोग आए थे |
बारात को खिलाने से लेकर बारात का स्वागत करना उनको विदा करना शादी में जितनी भी खरीदारी हुई है.ये सब मिलकर किए हैं,और एकता का परिचय देते हुए लड़की को अपनी बहन मानकर उसके शादी को सफल बनाने में तन मन धन से सब लगे हुए थे |
लड़की का परिवार बिहार के दरभंगा जिले के सकरी का रहने वाला है. ये शादी मिथिला के रस्मो-रिवाज के तहत संपन्न हुआ है, और यह शादी हनुमान मंदिर पर हुआ है |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं जयमाला कार्यक्रम हो रहा है |
मिथिला में शादी के समय लड़की .लड़का को पैर छूकर आशीर्वाद लेता है |

सैकड़ों लोग जमा हुए थे वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए |
इस तस्वीर में आप देख रहे है. लड़की के भाई लड़की को लेकर जाते हुए यह मंदिर पर शादी हुआ है,हनुमान जी के मंदिर पर और शादी में बहुत सारे लोग मुस्लिम समाज के भाग लेकर एकता का मिसाल कायम किया है |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं बारात आने के बाद पहले सबको नाश्ता दिया गया. फिर कोल्ड्रिंग दिया गया इस तरह से उनका स्वागत हुआ है ,यह लड़की मिथिला समाज की थी आपको बता दे मिथिला की बेटी है सीता माता जहां पर सीता माता का जन्म हुआ है. वह मिथिला ही है. मिथिला समाज में बारात के स्वागत का बहुत ही अच्छा अपना एक अलग तरीका है |

Brand Society Hindustan News Silvassa 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger