BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 14 January 2018

500 कार्यकर्ताओं के संग कांग्रेस पार्टी के संकल्प सभा में निरंजन पाल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किए वह संजय निरुपम समीर मुंगेरकर जी के करीबी माने जाते हैं !Sanjay Nirupam ,Niranjn pal Samir Mungerkar With All Congress Leader Goregaon Mumbai Congress Programme Join

                       BRAND SOCIETY HINDUSTAN

13.01.2018 कांग्रेस पार्टी के संकल्प सभा में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम उनके साथ तमाम कांग्रेस के बड़े नेता और संजय मुंगेरकर जी सभी लोगों ने संकल्प सभा में अपने नवनिर्वाचित नेताओं को का स्वागत कर कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन करवाया राहुल गांधी जब से अध्यक्ष बने हैं एक नारा दे रहे हैं " नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे"
Niranjan Pal Leader Congress 
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं निरंजन पाल जी का स्वागत पाल समाज के नेता संजय निरुपम जी कांग्रेस के मंत्री तमांग कांग्रेस के नेता उनके कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन होने पर कर रहे हैं !
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं समीर मंगेशकर निरंजन पाल एक दूसरे से खुशी जाहिर करते हुए निरंजन पाल संजय निरुपम, और , समीर मुंगेर कर के करीबी माने जाते हैं ,और उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर एक बात बड़ी अच्छी कही है .कि हम जो भी करेंगे ग्राउंड लेवल पर ही करेंगे !
इस तस्वीर में आप देख रहे निरंजन पाल का स्वागत कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता कर रही हैं !
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं निरंजन पाल जी का स्वागत निशा पाल कर रही है !
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं निरंजन पाल जी का स्वागत, सुनीता पाल कर रही है वह भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं !
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं निरंजन पाल समीर मुंगेरकर और कांग्रेस के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना इंटरव्यू देते हुए !
संजय निरुपम निरंजन पाल कांग्रेस के नेताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के बाद !
इस तस्वीर में आप देख रहे निरंजन पाल अपना भाषण जोरदार तरीके से दिया है !
मुंबई गोरेगांव प्रेम नगर भाजी मार्केट में इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग आए थे
समीर मुंगेर का जी का स्वागत संजय निरुपम जी कर रहे हैं
यह बड़ा कार्यक्रम समीर मंगेशकर जी के तरफ से किया गया था और उन्होंने 2 दिन पहले से ही इस कार्यक्रम का तैयारी शुरू कर दिया था !
इस संकल्प सभा में 200 कार्यकर्ता गोरेगांव के कांग्रेस पार्टी में जॉइन होकर एक नया दिन जोड़ दिया है कांग्रेस पार्टी के लिए !

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं बिरहा गायक भैया लाल जी पाल 5:00 बजे से ही अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे !

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger