BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Friday, 12 January 2018

Abu Azmi Samajwadi Party M.L.A F.I.R महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी के मामले में 1 साल बाद फिर से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज Bsh Maharashtra News



Pic, Curtsey Google 

दिल्ली महिला आयोग ने 1 साल तक इंतजार करने के बाद फिर से अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है !

महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर हुई कार्यवाही दिल्ली साइबर सेल में दर्ज हुई ल्ली जीरो FIR !

 पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज की है दिल्ली पुलिस ने करवाई दिल्ली महिला की शिकायत पर की है !

 दरअसल महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी ने पिछले साल बेंगलुरु सामूहिक छेड़छाड़ के संदर्भ में एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि जो महिलाएं रात को अकेली घूमती है और बुर्का और घूंघट नहीं पहनती वह यौन हिंसा को आमंत्रण देती है !  

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने 4 जनवरी 2017 को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि ऐसे बयान समाज में महिलाओं के प्रति देश और भेदभाव को जन्म देते हैं और ऐसे बयानों पर रोक लगनी चाहिए इसीलिए ऐसे बयानों पर रोकथाम के लिए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए शिकायत की है  ! 

 आपको बता दें मुंबई पुलिस ने लगभग 6 महीने के  विलंब के बाद दिल्ली पुलिस को बताया कि मुंबई में पुलिस अबू आजमी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगी क्योंकि अबू आजमी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामले की स्थिति जानने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है !

 दिल्ली पुलिस साइबर सेल के उपायुक्त ने दिल्ली महिला आयोग को सूचना दी कि दिल्ली पुलिस ने अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज की धारा 294 बी के तहत दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है साथ ही इस एफायर को आगे कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस को भेज दिया गया है !
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद कहती है ऐसी कौन सी दिक्कत थी कि महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले को लटकाए रखा और अबू आजमी के खिलाफ कोई कार्यवाही करने में असफल रही दिल्ली महिला आयोग की नोटिस भेजने के बाद FIR दर्ज की गई है !

मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करेगी उनके जैसे लोग जो सस्ती लोकप्रियता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए मुंबई पुलिस कितना सफल है आगे आने के दिनों में पता चलेगा !

BRAND SOCIETY HINDUSTAN

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger