BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Friday, 5 January 2018

BSH NEWS शिव प्रकाश मेमोरियल स्कूल ने मनाया 9th एनुअल डे Shiv Parkash Memorial School 9th Annual Day 05.01.2018

शिव प्रकाश मेमोरियल स्कूल ने मनाया अपना नाइंथ एनुअल डे जिसमें बहुत सारे बच्चों ने अलग-अलग क्षेत्र में अपना कला दिखाकर सब पेरेंट्स और चीफ गेस्ट का दिल जीत लिया

लगभग 2000 की संख्या में लोग इस एनुअल डे के साक्षी बने बच्चों के संग उनके माता-पिता 
बहुत अच्छा प्रोग्राम बच्चों के द्वारा किया गया
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं बच्चों के कला को ध्यान से देख रहे हैं
शिव प्रकाश मेमोरियल के प्रिंसिपल प्रमिला उपाध्याय जी लोकल न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा है कि उनके स्कूल में 25 परसेंट बच्चे ऐसे हैं जो फ्री ऑफ कॉस्ट   पढ़ रहे हैं |
मुझे बात करनी पड़ी है पता चला कि अगर कोई सिंगल लेडीस है उनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ना चाहेंगे तो वह  स्कूल के प्रिंसिपल से आकर के मिले उनके बच्चों को स्कूल के फीस में छूट दिया जाएगा और उनके बच्चों को पहले लिया जाएगा

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं उद्योगपति के चीफ गेस्ट में आए थे वह बच्चों के कला को ध्यान से देख रहे हैं
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं चीफ गेस्ट का स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से स्वागत किया गया
इस तस्वीर को आप देख रहे कुछ बच्चे जो एंट्री गेट पर खड़े हैं वह आए हुए अभिभावक को इंट्री के लिए एक चिन्ह देकर उंहें इस प्रोग्राम को देखने के लिए अनुमति दे रहे हैं
इस तस्वीर में प्रमिला उपाध्याय जी भाषण देते दिख रही है उन्होंने ने अपने भाषण में बहुत ही अच्छी बात कही है कि हम  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए बहुत ही अच्छा अपने स्कूल में नियम लाएंगे और उसके ऊपर हम काम कर रहे हैं अच्छे से अच्छा शिक्षा और अच्छे से अच्छा सुविधा बच्चों को मिल सके ऐसा काम कर रहे हैं
TFC को स्कूल की तरफ से अनुमति मिली और वह अपना स्टॉल लगाकर नाश्ता और ड्रिंक उचित मूल्यों पर आए हुए अभिभावक के लिए बेचते दिखे
इस तस्वीर में आप देख रहे है बच्चे राधा कृष्णा ग्रुप डांस करते हुए
इस प्रोग्राम के लिए बहुत बड़ा और बहुत ही अच्छा स्टेज तैयार किया गया था
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं चैस के कोच विक्रम मिश्रा बच्चों का प्रोग्राम देख रहे हैं

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger