रुद्राक्ष महाशिवलिंग दर्शन 2018 ,7 फरवरी बुधवार से ,15 फरवरी गुरुवार तक चलने वाला शिवमहापुराण कथा और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज रुद्राक्ष महाशिवलिंग का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं !
आशुतोष भगवान शिवजी एवं तिरुपति श्री बालाजी भगवान की असीम अनुकंपा से 32वां महाशिवरात्रि महोत्सव सिलवासा की पवित्र धरती पर तिरुपति श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान से मानवीय मूल्य का जतन संवर्धन युवाओं में एकता आध्यात्मिकता एवं उत्तम चरित्र निर्माण और भारत की भव्य संस्कृति का संवर्धन उत्थान और विश्वमंगल के पावन उद्देश्य से श्री महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन तिरुपति श्री बालाजी मंदिर सिलवासा के दिव्य प्रांगण से आयोजित किया गया है !
इस महोत्सव में विश्व का सबसे ऊंचा सवा 33 फीट रुद्राक्ष महा शिवलिंग दर्शन शिव महापुराण कथा समूह रुद्राभिषेक सहित विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है !
प्रत्येक रुद्राक्ष स्वयं शिव है ! एक रुद्राक्ष पर किया गया अभिषेक अथार्त एक शिवलिंगार्चन से 2500000 रुद्राक्ष के महाशिवलिंग जी के ऊपर किया गया अभिषेक 25 लाख शिवलिंग दर्शन का पुण्य फल भक्तों को प्राप्त होता है !
रुद्राक्ष महा शिवलिंग दर्शन शिव पुराण कथा के मुख्य कथाकार शिव कथाकार श्री बटुक भाई व्यास जी के द्वारा यह कथा किया जा रहा है !
यह आयोजन तिरुपति बालाजी मंदिर सिलवासा के द्वारा किया जा रहा है !
यहां पर आए हुए श्रद्धालुओं से मैंने बात किया वह बता रहे हैं ,कि ऐसा शिवलिंग उन्होंने अपने 40 साल की जिंदगी में कभी नहीं देखा है, और इस महाशिवलिंग को देख कर पूजा कर वह अपने आप को धन्य धन्य मानते हैं !
आपको बताना चाहता हूं इस रुद्राक्ष महाशिवलिंग को बनाने में 2 महीने से ऊपर का समय लगा है और 2500000 रुद्राक्ष से बना हुआ यह महाशिवलिंग बहुत ही बड़ा और बहुत ही भव्य दिखता है !
होम आत्मक महारुद्र यज्ञ सनातन संस्कृति की धरोहर को उजागर करता है !
इस अनूठे आधुनिक और विशाल रुद्राक्ष महाशिवलिंग परंपरा के सर्जक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मैं चार बार स्थान प्राप्त किया है !
एकमात्र शिव कथाकार सरल शिव उपासक पूज्य श्री बटुक भाई व्यास अपने मुखारविंद से संगीतमय शैली में शिव महापुराण कथा का रसपान श्रद्धालु को कराएंगे !
इस कथा को सुनने के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर सिलवासा के आसपास से लोग महाशिवलिंग दर्शन करने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर सिलवासा के प्रांगण में आ रहे हैं !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa
Post a Comment