65 वर्ष के बुजुर्ग जो बिहार के दरभंगा के भवानीपुर गांव के रहने वाले थे वह दादरा नगर हवेली अंबेडकरनगर में 1980 से अपने परिवार के साथ रहते थे !
उनका पिपरिया में फेमस कैंटीन है भवानी कैंटीन के नाम से वह बहुत ही तेज थे अपने दिनचर्या में वह हमेशा तैयार रहते थे सभी काम में वह अपने हाथ बटाते थे !
उन्होंने पिपरिया में काली माता मंदिर भी बनाया और घर के आस-पास बहुत सारे पेड़ लगाए !
04.02 .2018 को लगभग रात 8:00 बजे के करीब उनका निधन हुआ जैसे ही उनके समाज के लोगों के पास खबर गई सभी लोग शोक में डूब गए !
100 के करीब लोगों ने रात भर बैठ कर हरि नाम का कीर्तन किया !
उनका अंतिम संस्कार सिलवासा में बने श्मशान घाट में 11:00 बजे के करीब होगा !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa
इस तकलीफ की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
Post a Comment