BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Thursday, 15 February 2018

दिल्ली के संजय बस्ती तीमारपुर के शौचालय में शराब बेचते पकड़े गए शौचालय कर्मचारी महिला आयोग ने की कार्यवाही Delhi Sanjay Basti Timarpur Toilets Area Sarab News Mahila Ayog Swati Jai Hind Team Raid

दिल्ली महिला आयोग और डूसिब ने शौचालय में शराब बेंचते हुए पकड़ा  !

शौचालयों में गन्दगी की कई शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डूसिब के सीईओ को अगले 7 दिनों तक सुबह 6 बजे शौचालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे !

दिल्ली महिला आयोग को निरीक्षण के लिए जगह चुनने और निरीक्षण के दौरान आयोग के एक प्रतिनिधि को डूसिब की टीम के साथ रहने को कहा गया !

पहले 2 दिन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द और डूसिब के सीईओ ने 9 शौचालय परिसरों का निरीक्षण किया , 12 फरवरी को संजय बस्ती तीमारपुर में एक शौचालय के निरीक्षण के दौरान महिलाओं ने शिकायत की कि एक शौचालय में शराब बेंची जाती है !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द और सदस्य प्रोमिला गुप्ता और सारिका चौधरी ने वहां पर केयरटेकर के कमरे से सोते हुए 2 लड़कों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की  वहां से केयरटेकर गायब था और उसके कमरे में म्यूजिक सिस्टम और डीजे लगा हुआ था !

यह उन महिलाओं के उन आरोपों की पुष्टि करता था जिसमें उन्होंने कहा था कि शौचालय का केयरटेकर वहां शराब बेंचता था और वहां रात भर तेज आवाज में संगीत बजता था |
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत तिमारपुर थाने में फ़ोन किया और 2 लोगों को पकड़ा गया  !

दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है | डूसिब ने कहा है कि रखरखाव करने वाली कंपनी को तुरंत बदल दिया जाएगा !

मुख्यमंत्री ने डूसिब को रोज सीईओ द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट जमा करने को कहा है | निरीक्षण में 5 में से 4 शौचालय बहुत गन्दी हालत में पाए गए | कुछ शौचालय रात में नहीं खुल रहे थे उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी के इस कदम का बहुत स्वागत करती हूँ , इस तरह के औचक निरीक्षण से बहुत अच्छा असर पड़ रहा है और राजधानी में कई शौचालय रातों रात साफ़ हो रहे हैं !

इस तरह के दौरे समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे यह व्यवस्था ठीक से काम करती रहे | शौचालयों में सफाई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता !

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger