BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Thursday, 15 March 2018

13 साल की उड़ीसा की रहने वाली लड़की जिसको उसके सगी मौसी ने देह व्यापार के धंधे में धकेला था उस मामले में अब महिला आयोग ने FIR दर्ज करवाई है

मौसी द्वारा देह व्यापार में धकेली गयी 13 साल की लड़की के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई

 BRAND SOCIETY HINDUSTAN news 

Rahuljagjeet 8866978508 

दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने एक महिला द्वारा 13 साल की लड़की से देह व्यापार करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है !

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला उस नाबालिग लड़की को दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर लेकर आई  नाबालिग लड़की, जो अब 16 साल की है
मूल रूप से उड़ीसा के मलखानगिरी जिले की रहने वाली है !

उसको उसकी मौसी 2011 में दिल्ली लेकर आई थी, तब वह 11 साल की थी उसकी मौसी शुरू में उसको मुनिरका में एक डांस क्लास में भेजती थी और बाद में उसे घर पर बच्चे की देखभाल करने के लिए रख लिया !

उसने बच्ची को कुछ समय के लिए घर पे भी ट्यूशन दी| कुछ समय बाद वो रहने के लिए सफदरजंग आ गए जहाँ उसकी मौसी ने उस नाबालिग लड़की को एक पुरुष के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर किया !

उसके बाद पीडिता की मौसी उस को अलग अलग जगह कई आदमियों, यहाँ तक की दिन में 8 आदमियों के साथ भेजती थी यह सब 3 साल तक लगातार चलता रहा !

पीडिता के अनुसार वह एक बार गर्भवती हो गयी, मगर उसकी मौसी ने उसको जबरदस्ती दबाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया !

पीडिता ने बताया कि उसको उसकी मौसी उसको दिल्ली में बार और होटलों में भेजती थी  साथ ही उसकी मौसी के पति और उसके नौकर ने भी उसके साथ कई बार बलात्कार किया और कई बार उसको शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया

 

एक दिन पीडिता अपनी मौसी के घर से भाग गयी और उसको एक महिला दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर लेकर आ गयी आयोग ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और पीडिता के साथ एक टीम को सफदरजंग एन्क्लेव थाने भेजा !

उसकी शिकायत पर पर पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है  पुलिस ने उसकी मौसी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर किया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिन्द ने कहा दिल्ली मानव तस्करी का गढ़ बन गयी है  यह बहुत दुःख की बात है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर देह व्यापार के रैकेट चल रहे हैं| दिल्ली पुलिस को अपनी सूचना इकठ्ठा करने की व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए !

इस तरह के घ्रणित कार्य करने वाले अपराधियों को सख्त सज़ा देनी चाहिए !
WWW.BHARAT UDAY SAMACHAR.COM
भारत उदय समाचार हिंदी न्यूज़

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger