BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Saturday, 31 March 2018

दिल्ली महिला आयोग के रेप रोको महिला अदालत में अवैध शराब ड्रग्स यौन उत्पीड़न कि सैकड़ों शिकायतें मिली

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news
www bharatudaysamachar.com

दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली में रेपरोको महिला अदालत का आयोजन करने का एक नया प्रयोग शुरू किया है|

अब तक दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 4 महिला अदालत का आयोजन हो चुका है और इनको लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है !

इन अदालतों में स्थानीय महिलाएं और लड़कियां वरिष्ठ पुलिस अफसरों और अन्य सरकारी अफसरों से रूबरू होती हैं और अपनी सुरक्षा और सशक्तिकरण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को उठाती हैं !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष खुद इन अदालतों में भाग लेती हैं !

अब तक महिला अदालत उत्तम नगर, मोहन गार्डन, आदर्श नगर और छावला में आयोजित हो चुकी हैं दिल्ली पुलिस के सम्बंधित अपर पुलिस आयुक्त और थानाध्यक्ष सभा में भाग लेते हैं !

अब तक यह देखा गया है कि सभी सभाओं में महिलाओं और लड़कियों ने सबसे ज्यादा उनके क्षेत्र में होने वाली शराब और ड्रग्स की बिक्री की शिकायतें की हैं !

उन्होंने बताया कि इतने बड़े स्तर पर घरों में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री होने की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्कित हो जाता है !

अभी तक की सभी सभाओं में महिलाओं और लडकियों ने उन जगहों के बारे में सूचना दी है जहाँ पर पुरुष और लड़के समूह में खड़े होकर उनका यौन उत्पीड़न करते हैं !

स्कूल जाने वाली लडकियों ने सभी सभाओं में शिकायत की है कि स्कूल के बाहर खड़े लड़के उनको परेशान करते हैं इस प्रकार की समस्याएं पूरी दिल्ली में इतनी ज्यादा हैं कि महिलाएं अन्य किसी मुद्दे पर बात नहीं करतीं !

इन महिला अदालतों में महिलाएं और लड़कियां निडर होकर पुलिस और दूसरे अफसरों से प्रश्न करती हैं और उनकी जवाबदेही तय की जाती है !

इन सभाओं के बाद कई लड़कियों ने आयोग की अध्यक्ष से अलग में बात करते हुए अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी है !

लाल बाग, आदर्श नगर में महिला अदालत में एक 10 साल की बच्ची ने आयोग की अध्यक्ष को बताया कि कैसे उसके चाचा उसका यौन उत्पीड़न करते थे ,इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है !

साथ ही अदालत के आयोजन के बाद कई बार महिलाएं और लड़कियां आयोग की अध्यक्ष को उनकी समस्याओं से अवगत कराने के लिए आसपास के क्षेत्र में घुमाने के लिए ले जाती हैं !

लाल बाग की सभा में आयोग की अध्यक्ष यह देख कर दांग रह गयीं कि लड़के खुले में शराब पी रहे थे और दिन दहाड़े सट्टा खेल रहे थे ,उन्होंने देखा कि डीडीए पार्क में सैकड़ों लोग जुआ खेल रहे थे, उन्होंने तुरंत एसीपी को मौके पर बुलाया उन्होंने जल्द ही इस पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया !

एक महिला अदालत में जब एक बूढ़ी महिला ने अपना टूटा हुआ हाथ दिखाया तो आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत उसकी बेटी के खिलाफ अपनी माँ को पीटने के जुर्म में एफआईआर दर्ज करायी !

दिल्ली महिला आयोग आने वाले समय में पूरी दिल्ली में कई महिला आदालतों का आयोजन कराएगा !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा दिल्ली अवैध शराब, ड्रग्स और महिलाओं और लड़कियों के यौन उत्पीड़न का गढ़ बन गया है !

पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है और महिलाएं और लड़कियां सुरक्षा करने के लिए अपने हाल पर छोड़ दी जाती हैं दिल्ली पुलिस पिछले 10 साल से 66000 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मांग कर रही है, इस मांग को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए ताकि वो महिला सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर सकें अभी उनका ज्यादा ध्यान दिल्ली में वीआईपी सुरक्षा पर है !
You tube SUBSCRIBE BRAND SOCIETY HINDUSTAN news

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger