BRAND SOCIETY HINDUSTAN news 8866978508
फाइनेंस कंपनी से खरीदा था ट्रैक्टर 1.7000000 था बकाया
बेटे द्वारा फाइनेंस कंपनी से लोन पर खरीदा गया ट्रैक्टर पिता की मौत का कारण बन गया रोजाना कर्ज चुकाने के दबाव से तंग आकर पिता ने बंदूक की नाल मुंह में डालकर और अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया !
जिस बंदूक से गोली चला वह अवैध था पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है आपको बता दें ग्रामीणों में चर्चा है कि मुनेश्वर के पास 20 बीघा से अधिक खेती है जिसे बटाई पर देखकर वह परिवार का गुजारा चलाते थे गांव में वह प्रसिद्ध लोगों में गिने जाते थे व्यवहार कुशल होने से गांव के लोग उनकी किसी बात को नहीं काटते थे लोगों का कहना है कि वह बेटे धर्मेंद्र से परेशान रहते थे हालांकि परिजन इन चर्चाओं से मुंह करते नजर आए !
आज राष्ट्रीय किसान मंच के लखनऊ मण्डल महासचिव सर्वेश पाल, जिलाध्यक्ष उन्नाव सादिक अली उन्नाव जनपद के अन्य पदाधिकारी ग्राम व पोस्ट बल्लापुर कोतवाली बांगरमउ में किसान के घर पहुचे ।
और परिजनों से घटना की जानकारी लिया और उनके साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया है !मृतक परिवार से मिलने पहुंचे मण्डल महासचिव ने कहा कि यदि मृतक परिवार को न्याय नही मिला तो कोतवाली बांगरमऊ का घेराव किया जाएंगा !
साथ में मौजूद गुलजार अख्तर रिजवी समाजसेवी व विवेक सिंह सक्रिय सदस्य राष्ट्रीय किसान मंच आदि लोग मौजूद रहें !
BSH NEWS Uttar Pradesh Kisan Death
भारत उदय समाचार ग्लोबल न्यूज़ आप YouTube पर देख सकते हैं
Post a Comment