BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Friday, 29 June 2018

चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाए के मार्गदर्शन में श्री विनोबा भावे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित किया दो दिवसीय “Application of Biostatistics in Nursing Research” पर कार्यशाला

भारत उदय समाचार में आपका स्वागत है !

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai

Sd/-
(मधुसुदन बी. सामल)

निदेशालय - चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाए के मार्गदर्शन में श्री विनोबा भावे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित किया दो दिवसीय “Application of Biostatistics in Nursing Research” पर कार्यशाला

निदेशालय - चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाए (दादरा नगर हवेली) के मार्गदर्शन में सिलवसा के श्री विनोबा भावे कॉलेज ऑफ नर्सिंग आज से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं !

यह कार्यशाला “Application of Biostatistics in Nursing Research” पर आधारित हैं की केसे इस एप्लिकेशन का सदुपयोग नर्सिंग के क्षेत्र में कर सकेंगे. श्री विनोबा भावे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में डॉ. वी. के. दास - निर्देशक चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाए, दमन-दीव एवं दादरा नगर हवेली के उपस्थिती में आज इस दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया !

जिसमे साथ साथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल डॉ. प्रोफेसर कन्नीमोज़्हि, बाहर से आए हुये डॉ. मर्रीअम्मा फिलिप (बेंगलोर), श्री ई. बालामुरूगन (पोंदीचेरी) एवं गुजरात नर्सिंग काउंसिल – अहमदाबाद से आए हुये ओबसरवर मौजूद थे.

  डॉ. वी. के. दास - निर्देशक चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाए, दमन-दीव एवं दादरा नगर हवेली ने बताया की यह कार्यशाला हमने नर्सिंग क्षेत्र को और बेहतर करने के लिए रखा हैं जिसमे सभी लोग डाटा का प्रबंधन एवं विश्लेषण करने में उन्हे आसानी होगी. यश कार्यशाला में हमारे अतिथि स्पीकर जो बंगलोर एवं पॉण्डिचेरी से आए हैं !

इस विषय पर अपना सम्बोधन देंगे और हमारे कार्यशाला में हिस्सा लेने वालों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस कार्यशाला में नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ अस्पताल के कर्मचारी एवं कॉलेज में पढ़ने वाले एम.एस.सी. नर्सिंग के छात्राओ को हमने शामिल किया  हैं !

जिस से वो आगे अपने कार्य स्थलो में इस वोर्क्षोप द्वारा सीखि हुयी चीजे कार्यरत में ला सके,आने वाले डीनो में भी हम लाभदायक हो ऐसे कार्यशाला हमारे कर्मचारियो के लिए आयोजित करते रहेंगे !


स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाए, दा.न.ह 


Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger