भारत उदय समाचार में आपका स्वागत है !
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
बरसात के मौसम में विशेष रूप से करे अपने स्वास्थ्य की देखभाल
बरसात के दिनों में जल जनित एवं वाहक जन्य बिमारियों से बचने के लिए रखे स्वच्छता का विशेष ख़याल : डॉ. वी. के. दास
बरसात के मौसम में कई बीमारियाँ फ़ैलाने की आशंका बढ़ जाती है !
जिनमे मुख्य रूप से जल जनित बीमारियाँ, कॉलरा, उल्टी, दस्त, आंत्रज्वर (टाइफाइड) आदि के साथ साथ डेंगू, मलेरिया जैसे वाहक जन्य रोगों का प्रकोप बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है !
बरसात के मौसम में इन सभी बिमारियों के प्रति लोगो को सचेत रहना अति आवश्यक है !
जल जनित एवं वाहक जन्य बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ दादरा नगर हवेली एवं दमन दिव, डॉ. वी. के. दास ने बताया की बरसात के मौसम में फ़ैलनेवाली बिमारियों से बचने के लिए विशेष रूप से स्वच्छता का ख़याल रखे !
पानी को अच्छे से उबालकर पिए अथवा क्लोरिन डालकर पिए |खाने की वस्तुओं को सदैव ढककर रखे एवं बाहर का पानी, खाना और तली हुई चीजे न खाए !
कुछ भी खाने से पूर्व एवं शौचालय जाकर आने के बाद हाथ को स्वच्छ पानी एवं साबुन से अच्छे से धोएं !
डेंगू की रोकथाम के लिये विभाग द्वारा घर घर जाकर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट किया जा रहा है. एवम लोगों को जागरुक किया जा रहा है. की पानी की टंकी, पक्षियों के पानी पीने के वर्तन, फ्रिज एवम A.C की ट्रे, टीन एवम प्लास्टिक के डब्बे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर इत्यादि में मच्छर पैदा न हो इसके लिए !
अपने घर के आस पास सफाई रखे .चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विभाग ने इन बिमारियों से बचने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाँच एवं इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराई है .सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को क्लोरिन, ओ.आर.एस. एवं पानी के जाँच करने वाले उपकरण भी उपलब्ध करा दिए गये है !
यदि किसीको उल्टी, दस्त, तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय जाँच एवं उपचार करवाए !
अधिक जानकरी के लिए टोल फ्री नंबर १०४ पर संपर्क करे या फिर अपने नजदीकी चिकित्सक या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सलाह ले !
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाए
दादरा नगर हवेली
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news
Post a Comment