Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
दा.न.ह स्वास्थ्य विभाग को गोवा में मिला NLEP (National Leprosy Eradication Programme) कार्यक्रम को प्रदेश में अच्छे से सफलता पूर्वक लागू करने के लिए राष्ट्रीय पुरष्कार
दादरा नगर हवेली स्वास्थ्य विभाग ने आज एक नयी उपलब्धि हासिल की हैं और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं. आज गोवा में हुए एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी की उपस्थिती में दादरा नगर हवेली के लेप्रोसी विभाग को NLEP (National Leprosy Eradication Programme) कार्यक्रम को प्रदेश में अच्छे से सफलता पूर्वक लागू करने के लिए दा.न.ह स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रिय पुरष्कार दिया गया !
यह कार्यक्रम गोवा में था जिसमे देश भर से लेपरोसी (कुष्ट रोग) को कम करने के लिए समीक्षा बेठक के साथ साथ अच्छे कामो को जिस जिस प्रदेश ने किया हैं !
उन्हें पुरुष्कृत करने के रखा था. वहा मौजूद सभी मुख्य अथिति ने यह घोषणा की एवं उन्होंने संघ प्रदेश का काम की कार्यक्रम में सरहाना भी की
यह पुरशकर डॉ॰ मनोज सिंघ (लेपरोसी कार्यक्रम – प्रभारी) द॰न॰ह ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी श्री विकास शील (संयुक्त सचिव – स्वास्थ्य मंत्रालय) डॉ॰ अनिल कुमार (उप-महानिदेशक – लेपरोसी), डॉ॰ रश्मि शुक्ला – सचिव, श्री जे॰ अशोक कुमार, डॉ॰ एन॰एस॰ धर्मशाकतू, डॉ. ए.के. पूरी के उपस्थिती में पुरशकर लिया
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वी.के.दास ने बताया की हमारे लिए बहोत गर्व की बात हैं की हमे यह राष्ट्रीय पुरष्कार मिला हैं जो आज गोवा में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक कार्यक्रम में घोषित हुआ हैं !
हमे यह पुरष्कार (National Leprosy Eradication Programme) NLEP कार्यक्रम को प्रदेश में अच्छे से सफलता पूर्वक लागू करने के लिए और इस क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए मिला हैं !
यह हमारे माननीय प्रशाशक श्री प्रफुल पटेल जी की दूरदर्शिता हैं जिन्होंने स्वास्थ्य को संपूर्ण तरीके से उच्च स्तरीय बनाना और प्रदेश के लोगो अच्छा एवं आधुनिक सुविधा मिले और मरीजो को कोई तकलीफ ना हो इस दिशा में काम करने के आदेश दिये !
हमारे स्वास्थ्य सचिव श्री एस.एस. यादव जी माननीय प्रशाशक के सोच को आगे बढ़ाने के लिए हमे मार्गदर्शन देते हैं और उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग हर मुमकिन सुविधा लोगो को अच्छे से अच्छे तरीके से पहोंचाने के लिए तत्पर रहता हैं !
उन्होंने माननीय प्रशाशक श्री प्रफुल पटेल जी एवं स्वस्थ्य सचिव श्री एस.एस. यादव जी का धन्यवाद किया के उनके दूरदर्शिता एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग यह उपलब्धि हासिल कर रहा हैं !
प्रशाशक श्री प्रफुल पटेल के दूरदर्शिता और स्वास्थ्य सचिव श्री एस.एस. यादव के मार्गदर्शन का परिणाम !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
निदेशालय - चीकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए
दादरा एवं नगर हवेली
Post a Comment