BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Wednesday, 15 August 2018

स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में मैथिली यूथ परिषद द्वारा मनाया गया || INDEPENDENCE DAY 2018 MAITHIL YUTH PARISAD

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

आप इस चैनल को YouTube पर भी देख सकते हैं !

मैथिल यूथ परिषद द्वारा मनाया गया स्वंतत्रता दिवस समारोह दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन  किया गया !


इसमे ध्वजारोहण के साथ -साथ देश भक्ति से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ! 

जिसमे  चर्चित कलाकारों के साथ -साथ बच्चों ने भी देश भक्ति के गाने गाए और अपनी कला की प्रस्तुति की, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था 2 से 5 वर्ष की लड़कियों के द्वारा झंडोतोलन, संस्था के राष्ट्रीय संयोजक बसंत झा वत्स ने बताया की बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्ररित करने के उधेश्य से संस्था हर वर्ष छोटी बच्चियों से ही झंडोत्तोलन करवाती है !

इस कार्यक्रम में आर डब्लू ऐ ई ब्लॉक पश्चिमी विनोद नगर के अध्यक्ष दीपक कुमार एवं स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बिभिन्न प्रकार की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई !

इस कार्यक्रम में आम आदमी से कौशल किशोर जी भी उपस्थित थे,  संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने हर्षोउल्लाश से इस कार्यक्रम को सफल बनाया !

रष्ट्रीय संयोजक-: बसंत झा वत्स, के संयोजन में यह कार्यक्रम सम्प्पन हुआ जिसमें उपाध्यक्ष बजरंग मंडल, गिरधारी मिश्र, सूर्यानंद, रविन्द्र ठाकुर, मुरारी, सोनू, आशुतोष, आशीष, रोहित, सत्यम, पवन जी, एवं बहुत सारे कार्यकर्ताओ ने अपने अथक परिश्रम से सफल बनाया !

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger