Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
आप इस चैनल को youtube पर भी देख सकते हैं भारत उदय समाचार के नाम से
१७ सितंबर को पधारेंगे केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी
- चिराग पासवान एवं रामचंद्र पासवान जी के साथ पार्टी के कई वरीष्ठ नेतागण रहेंगे उपस्थित
सिलवासा: एससी/एसटी प्रस्ताव केबिनेट एवं लोकसभा में पारित होने पर पार्टी को मिली इस ऐतिहासिक कामयाबी को लेकर १४ अगस्त को लोक जनशक्ति पार्टी के दानह अध्यक्ष राजन सोलंकी ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांप्रेंस आयोजित की। साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ी घोषणा भी की। अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के उपभोक्ता मामलात मंत्री रामविलास पासवान जी दानह प्रदेश पधारेंगे। इसी के साथ पार्टी के युवा नेता जमुई के सांसद चिराग पासवान जी, रामचंद्रन पासवानजी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी इस दौरे के दौरान शामिल रहेंगे।
प्रेस कांप्रेंस के दौरान दानह लोजपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी १७ सितंबर को अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम के लिए उपरोक्त नेतागण सिलवासा पधारेंगे। इस दौरान प्रदेश हित में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी एवं सभी नेतागण जनता की समस्याओंसे रुबरु होंगे।
पत्रकारों के सवाल करने पर कि आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी? जिस पर राजन सोलंकी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से सकारात्मक रूप से लडेंगी। पार्टी में ऐसे कई कार्यकर्ता है जो चुनाव लड़ने में सक्षम है और काफी तैयारियां भी कर चुके हैं। इस प्रकार उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियों के संदर्भ में कई बातों को पत्रकारों के सामने रखा।
साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा को सामने रखते हुए बताया कि देश के गरीब सवर्णों को भी आरक्षन देने का मुद्दा लोजपा द्वारा उठाया गया है और जिसे भी पूरी तरह से कामयाबी मिलेगी।
Post a Comment