BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Thursday 30 November 2017

गुजरात के वापी में 35 साल पुराना इमारत ताश के पत्ते की तरह सिर्फ 50 सेकंड में गिरा 2 लोगों की मरने की खबर है || Gujrat Vapi Gunjan Building Collapse News 👉Brand Society Hindustan Grouund Report ↔29.11.2017

गुजरात के वापी में 35 साल पुराना इमारत ताश के पत्ते की तरह सिर्फ 50 सेकंड में गिरा 2 लोगों की मरने की खबर  ||    Brand Society Hindustan Ground Report 29.11.17 

यह बिल्डिंग गुंजन सब्जी मार्केट में है इस बिल्डिंग का नाम एल आई जी है.जो लगभग 1981 के आसपास यह बिल्डिंग का निर्माण हुआ था इसके बगल में पुराना हाउसिंग कॉन्प्लेक्स है,और यह बिल्डिंग रोड के रोड से सटा हुआ है.यहां पर शाम के टाइम काफी भीड़ भाड़ रहता है.इस बिल्डिंग में टोटल एक ब्लॉक में 4 रूम है,और एक ब्लॉक में चार रूम में टोटल आठ रूम है जिसमें दो परिवार ही नीचे के रूम में रहते थे |
इस बिल्डिंग का लगभग 35 साल से ऊपर हो गया होगा बना हुआ बिल्डिंग में एक दुकान में वापी के ही रहने वाले एक व्यापारी जिनका साबुन और सर्फ का व्यापार था उनकी जिंदगी कुछ सेकंड के लिए बच गई जैसे ही बिल्डिंग से कंपन आया बस सेकेंडों की बात है,वह अपने आप को संभाल कर बाहर आ गए नहीं तो उनकी जान नहीं बचती
सबसे बड़ी बात यह है, जो साबुन और सर्फ की दुकान नरोत्तम भाई का था,जो कुछ दिनों के बाद खाली करने वाले थे और दूसरी जगह जाने वाले थे उनका बहुत सारा नुकसान साबुन और सर्फ जो नीचे दब गया ||
इसमें एक  दुकानदार जो अपनी रोजी रोटी कपड़ा सिलाई का काम कर चला रहे थे उनके दुकान में भी कपड़ा और मशीन का नुकसान हुआ है. मगर उनका दुकान बंद होने के कारण उनका जान बच गया ||
वहीं दूसरी ब्लॉक में कुंभ ट्रेडर्स 2007 से सिराज भाई हिमानी  प्याज और आलू का  दुकान चला रहे थे उसमें कुछ भी नुकसान नहीं हुआ और उसके बगल में ही ब्यूटी पार्लर था उसमें  मैं भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है कहीं कहीं कांच टूट गया है |
यह बिल्डिंग 29. 11 .2017 को 6:45 के आस-पास गिर गया बिल्डिंग के दीवार में बड़े-बड़े पर पेड़ होने के कारण यह हादसा होने की आशंका है ||
राहत बचाव कार्य रात से ही लगा हुआ है, वापी फायर ब्रिगेड पुलिस की टीम और स्थानीय कुछ लोग जो बच बचकर मलवा हटा रहे हैं कि कोई इसमें दवा हो तो उसे नुकसान ना हो लगभग दूसरे ब्लॉक की सभी घर के सामान को खाली कर दिया गया है ||
प्रफुल्ल भाई पटेल 55 साल उनकी पत्नी 50 साल जिनकी मृत्यु इस बिल्डिंग के गिरने पर हुई है इसी में वह लोग रहते थे उनका एक लड़का और एक बहु जो बाहर थी वह लोग बच गए उनके परिवार में उनकी लड़की का शादी है उनके यहां मेहमान भी आए थे जो कहीं दूसरे काम से चले गए थे वह बच गए एक कहावत है | 
जाको राखे साइयां मार सके न कोई 
बिल्डिंग नंबर है 61 इसके आसपास जो बिल्डिंग है 59 ,60 उसका भी वही हालत है. सरकार और प्रशासन को इस बात पर गौर करके उसे जल्द खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए ब्रांड सोसाइटी संस्थान की तरफ से अनुरोध करूंगा कि ऐसे बिल्डिंग में लोग ना रहे |
इस बिल्डिंग के गिरने वक्त कुछ बच्चे ट्यूशन क्लास या कहीं और किसी काम से कुछ बच्चे नीचे ही खेल रहे होंगे इस बिल्डिंग के बगल में लगभग 8 से 10 दुकान जो ग्रामीण महिलाएं सब्जी लगाया करती है,  प्रत्येक दिन वहां पर लगभग 50 से 100 के बीच हमेशा भीड़ शाम के टाइम रहता है अगर उस तरफ का भी बिल्डिंग गिरा होता तो बहुत बड़ी तकलीफ होती लोगों के लिए |

जो बिल्डिंग गिरा है उसके बगल का यह बिल्डिंग है आप देख सकते हैं ,इसकी हालत कैसी जर्जर बनी हुई है फिर भी लोग इसमें दोशती परिवार रहते हैं. अभी भी यह भी बिल्डिंग लगभग 35 साल से ऊपर से है,और इसमें बड़े-बड़े पर आपको दिख रहे होंगे यही बिल्डिंग को खोखला करते हैं |
इस तस्वीर में जो आपको पेड़ दिख रहा है. वह सब पर उस बिल्डिंग में ही था बड़े-बड़े पेड़ बस यही कारण होगा कि बिल्डिंग अंदर से खोखला हो गया होगा ||

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं जो स्थानीय लोग हैं.वह फायर ब्रिगेड टीम की मदद कर रहे हैं ||

यह परिवार साफ सफाई का काम करता है ये लोग 20 साल से अपने परिवार के साथ रहते हैं हिम्मत भाई ,50 साल सोमा भाई, विपुल भाई  उनका लड़के का नाम है.उनकी बड़ी लड़की भी साथ में रहती है. उनके घर में तीन बच्चे हैं. उनके घर में जो सामान है उसका भी छतरी हुआ है,
यह लोग पंचमहल जिला गोधरा रामपुरा जुड़का गांव के हैं.यह लोग जहां काम मिलता था वहां जाते थे और रोकना काम करते थे इनके घर में बड़े-बड़े का पाठ उसमें कुछ अति हुआ है, और इनका कहना है कि कुछ पैसा भी हमारा उसमें दब गया है ||
यह तस्वीर मैं बगल के बिल्डिंग का लिया हूं, जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं, कितने बड़े-बड़े पेड़ इस बिल्डिंग के दीवार पर उग गए हैं. जो अंदर से बिल्डिंग को खोखला कर रहे हैं.इस बिल्डिंग में अभी भी बहुत सारे लोग रहते हैं.और यह बिल्डिंग खाली नहीं है  ||

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger