BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Friday 1 December 2017

भारत में दहेज प्रथा का विरोध सामाजिक हर एक छोटे से बड़े काम को अपने हाथ में लेकर उसे पूरा करना अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना जीवन का मुख्य लक्ष्य || Faridabad Social Woeker D.r Pawan Kumar Jha ||

Brand Society Hindustan 
01.12.2017
डॉक्टर पवन कुमार झा अपने पिता को अपना आइडियल मानते हुए उनके नक्शे कदम पर चलते हुए वह हमेशा समाज के प्रति सजग रहते हैं, उनके कानों में सिर्फ आने भर की देरी रहती है और वह खड़े हो जाते हैं.दिन हो या रात अपने समाज की भलाई के लिए उन्होंने अच्छे अच्छे काम किए हैं उनके पास जो भी अपना तकलीफ लेकर आया उन्होंने निस्वार्थ भाव से उसका मदद कर एक मिसाल कायम किया है
पिता स्वर्गीय प्रभा कांत झा जो खुद एक समाज सेवी थे उनसे उन्होंने अपने जीवन में अच्छे कर्म को कैसे सफल बनाना है,और एक जिम्मेदार नागरिक कैसे अपने परिवार को अपने समाज को लेकर आगे बढ़ता है.उन्होंने अपने पिता से शिक्षा प्राप्त की है,डॉ झा बिहार के सहरसा जिले के  कहरा गांव के रहने वाले हैं. सहरसा के छोटे से गांव से डॉ झा अपने जीवन में बहुत ही उतार  चढ़ाव के साथ आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उनके समाज के लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं  ||


डॉ झा लगातार सातवीं बार अशोका एंकलेव के अध्यक्ष चुने गए हैं उनका अच्छा निर्णय सब जाति धर्म के लोगों के लिए एक सामान्य रहता है,निस्वार्थ भाव ना कोई भेदभाव बस वह अपने काम को  ईमानदारीपूर्वक निभाते हैं  |
जब बिहार में श्री नीतीश कुमार जी BJP के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का काम किए तब उन्होंने एक बात बड़ी अच्छी कही यह अच्छा निर्णय है, नीतीश कुमार जी द्वारा अब केंद्र की सरकार यह नहीं बोल सकती कि बिहार में BJP सरकार नहीं थी इसलिए विकास नहीं हुआ ||

उनके क्षेत्र के लोग छठ पूजा करने के लिए दूरदराज और गंदे पानी में जाकर छठ पूजा मनाते थे,उन्होंने अपने पार्क में ही तालाब खुदवाकर समाज के लोगों को अच्छे जगह पर और साफ पानी में छठ पूजा एक साथ मिलकर मनाने का मौका दीया और प्रसाद वितरण कर छठ व्रतियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया वह हर एक धर्म को एक समान और एक साथ लेकर चलना पसंद करते हैं ||
यात्रीगण कृपया ध्यान दें सवाल पूछे जाने पर हो सकती है पिटाई,
 यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया जब  इंडिगो  के स्टाफ राजीव कत्याल जी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें गलत तरीके से पीटा गया उस वक्त उन्होंने यह बयान दिया कि अगर राजीव कत्याल जी के मुंह से गाली निकली तो क्या उन्हें बुरी तरह से पीटा जाए क्या उनको जमीन पर चारों तरफ गिराकर पीटना सही है. ऐसे में जो सवारी इंडिगो की फ्लाइट में सफर करना चाहते हैं,उन्हें सावधान रहना चाहिए और इंडिगो के एयरलाइंस स्टॉप से बचकर रहना चाहिए क्योंकि वह बातों-बातों में पीट देते हैं.यह बहुत ही शर्मनाक घटना है ||
ऐसे ही प्रत्येक वर्ष दीपावली में वह सब बच्चों से आग्रह कर पटाखा रहित दीपावली मनाने का सुझाव देते हैं,और दीपावली के समय पटाखों की जगह पर बच्चों को खिलौना मिठाई इत्यादि भेंट करते हैं,और दीपावली के मौके पर कुछ खास जैसे कि मेला लगा कर वह लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हैं ||

डॉ झा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर भी बहुत जोर शोर से काम कर रहे हैं, उनका एक नारा है बेटी बचेगी बेटी पढ़ेगी तभी हमारा समाज और हम सुरक्षित रहेंगे उन्होंने बहुत सारे ऐसे लड़कियों के पढ़ने में और लड़कियों के शादी में योगदान देकर समाज में  मिसाल पेश कर लोगों को ऐसे मार्गदर्शन पर चलने के लिए सीख दिया है  ||


जिस तरह से पाकिस्तान हमारे जवानों के ऊपर बर्बरतापूर्ण हमला कर हमें शौक में डालते आ रहा है, ऐसे में उन्होंने पूरे समाज और पूरे भारतवर्ष के लोगों  को आग्रह कर चाइनीज सामान को पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय लिए हैं, और जिस तरह से चाइना पाकिस्तान का मदद करते आ रहा है.हरेक मुद्दों हमारा नुकसान किया उस पर गौर करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमारे बाजार में चाइनीस सामान मिल रहा है, उसे ना खरीद कर हमारे देश के बाजारों में हमारे देश के सामान को जितना से जितना हो खरीदा जाए और हमारे देश के राजस्व और हमारे देश के उन गरीब परिवारों को जो अपने कड़ी मेहनत कर  अच्छी कारीगरी से सामान बनाते हैं. उनका सामान खरीदा जाए  जिससे हमारे देश में गरीबी दूर हो |
 जैसे हमारे देश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, उन्होंने एक बड़ी अच्छी सुझाव दी है. कि हम रंगो की होली ना खेलकर प्रकृति होली खेले हैं. जिससे  पानी का भी बचत हो और बाजार में बिक रही रंगों में खतरनाक रासायनिक पदार्थ और कांच के टुकड़ों से मिक्स होकर जो रंग बनता है.वह हमारी त्वचा को और हमारे आंखों पर बहुत नुकसान पहुंचाता है,ऐसे में हम पुष्पों की होली और सब्जियों की होली खेले जिससे कोई नुकसान नहीं हो और हमारा वातावरण साफ रहे ||


जिस तरह से बिहार के मधुबनी के नया गांव के बच्चे प्रदुमन की बर्बरतापूर्ण गला रेतकर हत्या कर दी गई थी उसमें भी डॉ झा और उनकी पूरी टीम चंदन झा, जय शंकर झा,दीनदयाल झा, राघव, रमन, संजीव मैथिली  दलान संगठन के साथ जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण धरना देकर कड़ा विरोध करते हुए CBI की जांच मांग करते हुए माता-पिता से जो बच्चे रायन इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल गुड़गांव में पढ़ते हैं, उनसे भी निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल में अपने बच्चों को ना पढ़ाया जहां हमारा  बच्चों का भविष्य खतरे में हो, यह घटना पूरे भारत को झकझोरने वाली घटना थी इस बाबत उनके संगठन द्वारा बहुत बार जंतर मंतर पर धरना दिया गया  ||


Curtsey D. r Pawan Kumar Jha

Brand Society Hindustan 
Thanku Sir  
D.r Pawan Kumar Jha 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger