BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Tuesday, 28 November 2017

Brand Society Hindustan↔ लोक जनशक्ति पार्टी के 18 स्थापना दिवस में रामविलास पासवान ने लालू यादव के ऊपर किया जोरदार प्रहार

             Brand Society Hindustan 

         Curtsy Google

पटना :  लोक जनशक्ति पार्टी के 18 स्थापना दिवस में लालू यादव पर रामविलास पासवान जी ने कसा तंज नीतीश कुमार के उपलब्धि गिराते हुए गिनाते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव के ऐसे संस्कार दिए अपने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल खींचने की बात कर रहे हैं यह संस्कार कहां से लाए लालू यादव और उन्होंने लालू यादव को भी बोला कि हमेशा कोर्ट का ही चक्कर लगाते रहते हैं भ्रष्टाचार के घोतक है लालू यादव नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं ||

 वही दरभंगा से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष गगन झा 18 स्थापना दिवस में भाग लेते हुए उन्होंने यह रिपोर्ट मुझे भेजा है
उन्होंने भी कहा लोक जनशक्ति पार्टी गरीबों के लिए लड़ाई समाज में अच्छे कर्मों के लिए तत्पर रहकर उनका हक दिलाना || 

पासवान ने कहा की लालू यादव के सुरक्षा हटते ही इतना हड़कंप क्यों राजत परिवार में और तेज प्रताप का इस तरह का बयान आना  देश के प्रधानमंत्री के लिए बहुत ही शर्मनाक है |
उधर चिराग पासवान भी लालू यादव के ऊपर हमला करते दिखे उन्होंने कहा कि जब पूरा बिहार  बाढ़ के कहर से  जूझ रहा था तब लालू यादव पटना के गांधी मैदान में रैली कर रहे थे पासवान ने कहा सिर्फ नीतीश जी के कारण ही लालू यादव को कितना सीट मिला |

लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस में रामविलास पासवान जी ने यह कहा लोजपा गरीबों की अधिकार सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष करती है और संघर्ष करती रहेगी 10 फरवरी को दलित सेना और 14 अप्रैल को लोजपा का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा ||

Brand Society Hindustan 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger