BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday 26 November 2017

Brand Society Hindustan || शादी के दिन वो इस प्यारी सी दुनिया से चली गई || खास खबर, दमन दीव, 23 . 11. 17

Om Shanti ❇
मैं इस घटना को अपने ब्लॉग में इसलिए लिख रहा हूं समाज में लोग डेंगू के प्रति जागरुक भी हो और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें || 
Om shanti ❇
                                                          Dr. Murnal 
इनके मामा राहुल पांड्या जी से मेरी बात हुई थी मैं उनसे पूछा कि मेरा ब्लॉग है, Brand Society Hindustan उसमें मैं इस घटना के बारे में अपने पाठकों के लिए कुछ लिखना चाहता हूं यह घटना बहुत ही दर्दनाक है,जिसको सुन किसी की भी रूह कांप उठे कोई कैसे भी सोच सकता है, कि ऐसा भी होता है दुनिया में भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि किसी के परिवार के साथ भी ऐसा ना हो कभी ||
Curtsey Facbook 
इस तस्वीर में जो लड़की दिख रही है. वह नानी दमन पंकज भाई ओझा की लड़की है, इनकी शादी नवंबर महीने में ही होना था | 23 नवंबर जो नहीं हो सका पता नहीं उनके परिवार पर किस की नजर लग गई शादी का माहौल मातम में बदल गया 23 नवंबर 2017 इनकी मृत्यु हो गई डेंगू मच्छर के काटने से इसकी पुष्टि सरकारी डॉक्टर भी कर दिए थे 23 नवंबर को उसके बाद पूरा दमन शोक में डूब गया ||

इस तस्वीर में जो लड़की मेहंदी लगाते हुए दिख रही है. उनके हाथ में मेहंदी तो लगा जरूर, मगर सात फेरे लेने से पहले यह स्वर्ग सिधार गई,मैं ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान की तरफ से भगवान से प्रार्थना करता हूं | किसी भी परिवार में या किसी भी लड़की के साथ ऐसा ना हो भगवान उस लड़की के आत्मा को शांति दे इस संकट की घड़ी में में ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करता हूं ||
सिविल इंजीनियर राजेंद्र पांडेय और डॉ मृणाल इस तस्वीर में है. सिविल इंजीनियर राजेंद्र पांडेय अहमदाबाद में रहते हैं,और डॉक्टर  मृणाल नानी दमन के ब्राह्मण फलिया में रहने वाले पंकज ओझा जिनकी तीन संतान में से एक आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मृणाल ओझा दिव जिले में  स्वास्थ्य विभाग की प्रोग्राम अधिकारी थी मृणाल के हाथों में मेहंदी लग चुकी थी उसके बाद उनको बुखार आया उन्होंने खुद के समझ से दवाई ले ली उसके बाद तबीयत नहीं ठीक होने पर दमन के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया वहां भी नहीं अच्छा होने पर हरिया हॉस्पिटल वापी ले जाया गया | वहां से उनको रेफर कर दिया गया मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल जहां  उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ||

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger