BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Friday, 15 December 2017

अगर आपको बचपन की यादें ताजा करनी है,तो 17 दिसंबर सुबह 6:00 बजे नक्षत्र वन गार्डन सिलवास आइये |




17 दिसंबर रविवार के दिन सिलवासा के नक्षत्र वन गार्डन पर रोट्रेक्ट क्लब सिलवासा में बड़ा आयोजन रखा है जिसके माध्यम से आज से 10 साल पहले जो गेम बच्चे खेलते थे वह गेम बच्चों को खेलने का मौका दिया जाएगा और उनको सिखाया जाएगा इसमें सभी स्कूल को बुलाया गया है और समाज के बच्चों को भी बुलाया गया है जिससे कि उनको सीखने को मिलेगा
जैसे कि आपको पता होगा आज कल के बच्चे मोबाइल टेलीविजन को छोड़कर कहीं जाना नहीं पसंद करते हैं.ना ही कोई गेम खेलते हैं.सिर्फ उनको मोबाइल चाहिए वह मोबाइल में ही लगे रहते हैं. रोट्रेक्ट क्लब सिलवासा के द्वारा एक बहुत ही अच्छा प्लान बनाकर इस प्रोग्राम को अच्छा रूप देकर 17 दिसंबर को लोगों को दिखाया जाएगा |
इस जगह पर 12 स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें बच्चों को सीखने का मौका मिलेगा और बच्चों को हर एक गेम के बारे में अच्छे से बतलाकर उन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा 3000 लोगों का इसमें आने क्या उम्मीद है जो 12 स्टॉल लगेगा उसमें लोकल जो कंपनी है वह अपना सामान बेचकर अपने कंपनी को फायदा पहुंचाएगी
इस आयोजन में बहुत पुराना - पुराना खेल जिसे देखा हुआ 20 से 25 साल हो गया हो ऐसे खेल को  लोगों के बीच रखा जाएगा इस खेल का नाम जुम्मा लूडो कराटा 600 CC के मोटरसाइकिल रेसिंग गुल्ली डंडा टायर दौराना बहुत सारे स्टंट लाइव डांसिंग होगा DJ के साथ और उसमें बच्चे नाचेंगे गाएंगे और बहुत सारा ऐसा प्रोग्राम जो 17 तारीख को दिखाया जाएगा

अध्यक्ष दीपक वाग,उपाध्यक्ष वनराज सोलंकी,सचिव भूमि पटेल, निर्देशक संग्राम सिंह,सरफराज बलोच, जीनल पंचाल,नेहा पटेल

 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger