||Brand Society Hindustan ||
नरेला पीड़ित प्रवीण को हॉस्पिटल से घर ले जाने के लिए डीसीडब्ल्यू कमीशन के हजारों समर्थक 400 से ज्यादा कारों में पूरे दिल्ली से महिलाएं और पुरुष ने हिस्सा लिया |
डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जयहिंद के साथ नरेला पीड़ित प्रवीण और कमीशन के मेंबर हजारों की संख्या में नरेला पहुंचने से पहले बापू की समाधि पर पहुंचकर प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दि |
इसके बाद दिल्ली कमीशन फॉर वूमेन का कारवां हजारों महिलाओं और पुरुष के साथ प्रवीण को लेकर नरेला पहुंचा |
नरेला में डीसीडब्ल्यू के मेंबरों का बहुत ही उत्साह पूर्वक वहां पर मौजूद लोगों ने स्वागत किया |
डीसीडब्ल्यू चीफ ने जोरदार भाषण देते हुए देते हुए कहा कि हमने शराब माफियाओं के लिए पूरे दिल्ली में बहुत बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है |
उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शराब की अवैध तस्करी दिल्ली में पूरी तरह से हर एक मोहल्लों में बंद नहीं हो जाता |
Mahila Ayog Delhi Swati Jai Hind maliwal
स्वाति जयहिंद ने सब से अपील की है, कि शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाइए और कोई आप के साथ गलत करने की कोशिश करें तो आप इस नंबर पर मिस कॉल करें 9313 18181 ,और किसी से भी डरे नहीं अपने समाज को बचाने के लिए अपने परिवार को बचाने के लिए हमारा यह लड़ाई है और हम लड़ते रहेंगे चाहे कुछ भी हो |
डीसीडब्ल्यू चीफ ने लोगों से अपील की कि इस नंबर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिस कॉल करें और इस अभियान से जुड़ें जिससे इस अभियान को और मजबूती मिलेगी |
||Brand Society Hindustan ||
8866978508
Post a Comment