||BSH|| Bharatudaysamachar
Happy Birthday MSD
आपको बता दें कि दिनांक:19. 12. 2017 को मोहन एस डेलकर 56 साल के हो गए हैं. 1962 के दिसंबर महीने में उनका जन्म हुआ था कांग्रेस के कद्दावर नेता में से एक हैं,दादरा नगर हवेली के लगातार 5 बार सांसद रह चुके हैं,हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पर पहुंच रहे थे हजारों की संख्या में Facebook,पर उन्हें जन्मदिन की बधाई 7मिल रही थी हजारों की संख्या में ,ट्विटर पर उन्हें लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं हजारों फोन कॉल्स कर लोग उन्हें उनके चाहने वाले बधाई दे रहे हैं |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं मधुसूदन समल ,मोहन एस डेलकर,अभिनव डेलकर, एवं अन्य आपको बता दे मधुसूदन समल विनोबा भावे सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं. वह अपने जीवन में ईमानदारी और कर्मठता के बहुत सारे मिसाल पेश करते हुए बहुत से गरीब परिवार को मदद कर अपना एक अलग पहचान बनाया है, डेलकर परिवार के साथ और 15 साल से वह अभिनव डेलकर, के साथ हैं. और उन्हें डेलकर परिवार के सदस्य की तरह माना जाता है |
मोहन एस डेलकर के परिवारिक डॉक्टरों में से डॉक्टर दास, डॉ TP चौहान, डॉ दीपेश पटेल, यह तीनों डॉक्टर, डेलकर परिवार के निजी चिकित्सक हैं, और उनके परिवार से 20 साल से जुड़े हैं |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं ,मोहन एस डेलकर उनके साथ अभिनव डेलकर आपको बता दें अभिनव डेलकर पिता के ऊपर गए हैं ,उनका दादरा नगर हवेली के युवाओं के ऊपर बहुत ही अच्छा पकड़ है, वो हजारों युवाओं के बीच युवा नेता की तरह पहचान बनाया है, आज हजारों की संख्या में युवा वर्ग बुद्धिजीवी, और समाज के लोग सब उनके साथ खड़े हैं |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं,मोहन एस डेलकर,उनके साथ अभिनव डेलकर उनके पुत्र हैं,सुनील राठौड़,पिंटू भाई, नीरज यादव,आपको बता दे नीरज यादव दादरा नगर हवेली के कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज हैं,
दादरा नगर हवेली राष्ट्र संवाद के ब्यूरो चीफ ,मनीष मिश्रा मोहन एस डेलकर के जन्मदिन पर उनके घर जाकर बधाई देते हुए आपको बता दें मनीष मिश्रा झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं, वह 2007 से सिलवासा में रहते हैं. वो अपने आप को बहुत खुशनसीब मानते हैं, कि आज वह मोहन एस डेलकर के साथ खड़े होकर खिंचावा पाये और उनके घर जाकर बधाई दे पाया इसका श्रेय वह हेमंत मिश्रा भोजपुरी गायक को देते हैं. उनके वजह से वो पत्रकारिता जगत में आए |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं, कूड़ाचा आदिवासी विकाश सघंठन से गुलाब पटेल, और साथ में मराठी समाज के समाज सेवक अजय टकले जो अपने समाज को लेकर ही नहीं दूसरे समाज के लोगों का कुछ भी काम परसाथ में ने पर वह सबसे आगे खड़े रहते हैं उनके साथ ऋषि,रंजीत,गणेश,और बहुत सारे लोग मोहन एस डेलकर के जन्मदिन पर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और उनके लंबी आयु के लिए उन्हें शुभकामना देते हुए |
इस तस्वीर मे अाप देख रहे हैं,मोहन ऐस डेलकर उनके साथ कमलेश पटेल,अपने परिवार के साथ उनके घर पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देते हुए |
इस तस्वीर में आप देख रहे ,सेतल रमन भट्ट ,मोहन एस डेलकर ,के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचकर बधाई देते हुए वह आमली में रहते हैं |
सिलवासा विनोबा भावे सिविल अस्पताल के जिला, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दास,मोहन एस डेलकर के जन्मदिन पर बधाई देते हुए |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं, मुकेश कुमार, अशोक गुलेच्छा जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे हैं |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं मोहन एस डेलकर और इंद्रजीत परमार, उनके साथ अमित डोकनिया, आपको बता दें अमित डोकनिया और सब लोग सालों से डेलकर परिवार के साथ जुड़कर उनके परिवार के साथ हर छोटे से बड़े कामों में रहते हैं जितेंद्र शर्मा, सब लोग मिलकर उनके घर जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे |
इस तस्वीर में मुकेश कुमार,अशोक गुलेचा, रमेश पटेल,संजय मोर्य, दिलीप पटेल,उनके घर जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं, मोहन एस डेलकर के साथ उनके कंपनी CPF के कर्मचारी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे |
Happy Birthday MSD
Please check spelling of Kongress Leader
ReplyDeleteIt should be Congress Leader
8905507553
ReplyDelete