BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Tuesday, 19 December 2017

19.12.17↔ 🚨फिर दादरा नगर हवेली के दुधनी नवापाडा से दुखद खबर आ रहा है 🚴बाइक चालक का🚧 एक्सीडेंट मे मौत |🚨

||BSH||

बाइक चालक जिसके गाड़ी का नंबर Dn- 09 1741 जो अनियंत्रित होकर अपने रास्ते जा रहे डंपर के पिछले भाग में घुस गई बाइक चालक का स्पीड बहुत ज्यादा होने के कारण जोरदार टक्कर के साथ रोड पर बाइक चालक का सर गिरने से और ठोकर लगने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत |



सभी बाइक चालकों से यही निवेदन है,कि कृपया जब भी आप बाइक की सवारी करें अपना हेलमेट अपने साथ लेकर चले अपना हेलमेट पहनकर चले और दूसरों को भी इस संदेश को दें और उनको जागरूक करें |
जिस तरह से आयोदिन एक्सीडेंट बढ़ते जा रहा है इस में अधिकतर बाइक चालक की मौत हो रही है ऐसे में लोगों को अपने जिंदगी के बारे में सोचते हुए स्पीड के साथ समझौता कर लेना चाहिए जब तक हम स्पीड के साथ समझौता नहीं करेंगे हम ऐसी ऐसी घटनाओं के भेंट चढ़ते रहेंगे |
मैं तमाम भारत वासियों और दादरा नगर हवेली के जनता से निवेदन करता हूं कि आप अपने स्पीड के साथ समझौता करिए हमेशा गाड़ी को कितने स्पीड में चलाई है जिससे कि ब्रेक लग सके और आप की जान बच सके आप सही रास्ते पर चलकर खुद को भी बचाया और दूसरों को भी बचाने का काम करें |

ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान इस तस्वीर को दिखाने के लिए छमा मांगता है फिर भी हम ऐसे तस्वीर को लोगों के सामने इसके लिए रख रहे हैं कि लोग सही समय पर संभल जाए ऐसी घटनाओं से सीख मिले लोगों को कि हम स्पीड क्यों चलाते हैं |

1 comment :

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger