|| Brand Society Hindustan ||
अोखी तूफान के कारण मुंबई के सब दफ्तर, स्कूल को बंद कर दिया गया है ,और लोगों को अपने घर में रहने को कहा गया है हाईटाइड की ऊंचाई बहुत ही ऊपर तक रहेगी जिसके कारण सरकार की तरफ से सभी जरूरतें पूरी कर ली गई है ||
आज महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावडे जी का ट्वीट आया था उन्होंने यह जानकारी दिया है,कि पालघर,थाने,सिंधु दुर्गा रायगढ़ इन सब के आसपास स्कूल और कॉलेज 05.12.2017 को बंद रहेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्रीमान, देवेंद्र फडणवीस जी आपातकाल में सबसे घर आने के लिए अपील किये है |
राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद डायस जी के अधिसूचना के बाद सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय को 05.12. 2017 को बंद करने को कहा गया है, और सभी छात्रों से अपील की गई है.कि वह अपने अपने घर पर रहे घर से बाहर ना निकले जिससे किसी को खतरों से गुजर ना पड़े ||
अगले 24 घंटे उन मछुआरों भाइयों के लिए जो समुद्र के किनारे और समुद्र में रहते हैं,और जो समुद्र किनारे शहर बसा है उनके लिए भी बहुत बड़ा है,और मंगलवार के दिन बारिश ज्यादा होने की संभावना है. शाम तक पता चलेगा की यह तूफान कितना बड़ा था ||
इस तस्वीर में जो डाटा दिख रहा है, इससे तो लग रहा है. की ओखी तूफान मुंबई में भी अपना कहर दिखाने वाला है,
आपको बता दे कि यह तूफान श्रीलंका,केरला, चेन्नई, कोलकाता, से होते हुए अब गुजरात महाराष्ट्र की तरफ आ चुका है. आज गुजरात और महाराष्ट्र में हल्की फुल्की बारिश भी हुई है ||
||Brand Society Hindustan||
Post a Comment