जिस तरह से उमर कुई रोड मैं दो बाइक आपस में टकरा गए इस से यही अर्थ निकलता है.कि लोग जल्दी से जल्दी भागना चाहते हैं, और रोड एक्सीडेंट का ज्यादा मामला इसी से जुड़ा होता है
यह हादसा जहां से बाविसा फलिया जाने का रास्ता है.उसके सामने ही हुआ है, एक रॉन्ग साइड में था ,और एक अपने सही साइड में था ध्यान केंद्रित नहीं होने के कारण दोनों आपस में टकरा गए और दोनों को चोट आई है.वहां के स्थानीय नागरिक जिनके द्वारा एंबुलेंस बुला कर दो लोगों को सिलवासा के विनोबा भावे सिविल अस्पताल भेजा गया है ||
इस लड़के के पांव में ज्यादा चोट होने के कारण यह दर्द से कराह रहा था बस थोड़ी देर बाद एंबुलेंस आई उनको लेकर गई है, इस हादसे में हल्की-फुल्की चोट आई है |
मैं, ब्रांड सोसाइटी हिंदुस्तान की तरफ से सब लोगों से निवेदन करता हूं कि कृपया करके आप अपने मोटरसाइकिल या कार दोनों को लिमिट स्पीड में चला कर खुद भी बच कर चले और दूसरों को भी बचाये ||
||Brand Society Hindustan ||
Post a Comment