BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 24 December 2017

BSH NEWS DELHI ↔ ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुमित्रा महाजन, नीतीश कुमार ,सभी ने मैथिली में भाषण दिया 🔛Takatora Stadium Delhi Swarn Jyanti Samaroh Mithila Sangh 24.12.17

Brand Society Hindustan 

तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय मिथिला संघ ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह जिसमें देश के गृह मंत्री, राजनाथ सिंह, सुमित्रा महाजन बिहार के मुख्यमंत्री ,श्री नीतीश कुमार उपस्थित रहे |
 राजनाथ सिंह सभी दर्शकों का  हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए और साथ में जय मिथिला जय मैथिली बोलकर भाषण दिए |

नीतीश कुमार ने किया मिथिला लोककला एवं पुस्तक प्रदर्शनी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ | 

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  अखिल भारतीय मिथिला संघ ने मनाया अपना स्वर्ण जयंती समारोह |

 इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मिथिला लोककला एवं पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया |

इस समारोह में विद्यापति के गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 10000 दर्शक आए हुए थे, जितने भी कलाकार आए थे सब मिथिला के गीतों के साथ दर्शकों को और जो गणमान्य व्यक्ति आए हुए थे उन्होंने भी बहुत पसंद किया |

साथ ही श्री नीतीश कुमार ने बताया कि मिथिला और मैथिली के विकास के लिए अखिल भारतीय मिथिला संघ पिछले 50 वर्षों से काम करते आ रही है. यह मिथिलांचल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए गौरव की बात इस तरह का संगठन लगातार हमारे समाज के लिए काम कर रही है |
इसके साथ ही कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह, सुमित्रा महाजन ,संजय झा, महाबल मिश्रा,और हुकुमदेव नारायण ,समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता वह राज्यसभा सांसद वह कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष ,श्री प्रभात झा इन विशिष्ट लोगों का स्वागत करने के लिए सुबह से ही मौजूद रहे |
 
इस मौके पर संस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें मैथिली लोक संगीत और नृत्य लोगों को लोगों का मन मोह लिया |
कार्यक्रम में मशहूर गायक, उदित नारायण झा वह मिथिलांचल के मशहूर कलाकार ,श्री कुंज बिहारी मिश्र की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब झुमाया वहीं मिथिलांचल के अन्य मशहूर कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया |

 कार्यक्रम में उल्लेखनीय काम करने वाले हस्तियों को मिथिला की विभूतियों के नाम पर स्थापित ,बाबासाहेब चौधरी, सर गंगानंद ,नागार्जुन और, भोगेंद्र झा सम्मान से सम्मानित किया गया |

अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विजय चंद्र झा ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन श्रीमज्जगदगुरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया |


साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हमारी संस्था ने दिल्ली के साथ-साथ मिथिला तक कला और संस्कृति सहित मैथिली भाषा के विकास को लेकर काफी कार्य किया है मैथिली समाज के लोगों के लिए अनेक कार्य करने के साथ-साथ संघ के प्रयास से जहां मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम सूची के स्थापन स्थान मिला वही राजधानी दिल्ली में मैथिली अकादमी की स्थापना भी हुई |
मिथिला क्षेत्र में बड़ी लाइन बनवाने और तेज गति की ट्रेनों को शुरू करवाने का अथक प्रयास लगातार संघ ने किया है |

 मिथिला क्षेत्र की कला साहित्य सहित पूरा महत्व के स्थलोंके संवर्धन और पर्यटन के विकास के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं |


 श्री नीतीश कुमार को मिथिला का पाग,और चादर से सम्मानित किया गया और चित्र भी गणमान्य व्यक्ति थे उन सबको पाग, और. चादर. से सम्मानित किया गया |

संघ ने बिहार के मिथिला क्षेत्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में रहने वाली मिथिला के लोगों के हित में भी कई कदम उठाए हैं |  

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं
श्रीमज्जगदगुरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के साथ साधु संत यह उड़ीसा राज्य के महामंडलेश्वर हैं | 
 इस तस्वीर में आप देख रहे हैं, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मिथिला के उपर भाषण दे रहे हैं इस आयोजन का खास बात रहा देश के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मैथिली भाषा में ही भाषण देते नजर आए और बात करते नजर आए |


दर्शक ने भी इस आयोजन का खूब आनंद लिया इस आयोजन में चार चांद लगाने देश के  गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह आए |

BSH NEWS 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger