||Brand Society Hindustan News Silvassa||
संग प्रदेश एवं दादरा नगर हवेली के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी उत्तर विद्यालय रखोली के परिसर में केरियर एवं मार्गदर्शन मिले को आयोजित किया गया |
इस विज्ञान मेले में 35वीं संघ प्रदेश स्तरीय बच्चों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी राष्ट्रीय औद्योगिक शिक्षा अभियान अंतर्गत विज्ञान मेला एवं मां फाउंडेशन वापी द्वारा कैरियर मेला आयोजित किया गया |
दादरा नगर हवेली फलानडी स्कूल के शिक्षक को पुरस्कार दिया गया |
दादरा नगर हवेली फलानडी स्कूल के बच्चों को प्रथम पुरस्कार मिला |
इस तस्वीर में आप देख रहे हैं शाम के समय एग्जीबिशन खत्म होने पर बच्चे अपने बस के तरफ जाते हुए |
यह गेट स्टेज के पीछे भाग बना हुआ था जिससे बच्चे निकल रहे थे |
यह शिक्षक रिसेप्शन के पास बैठकर लोगों के आने जाने का ख्याल रख रहे थे |
यह बच्चे छुट्टी होने के बाद साइंस एग्जीबिशन में से निकल कर घर की तरफ जाते हुए
छुट्टी होने के बाद स्कूल में ही बहुत सारे बच्चे एकत्रित होकर एग्जीबिशन के बारे में बात करते दिखे
यह मेन गेट था जहां से बच्चे अलग -अलग स्कूल के आ रहे थे और स्टेज के सामने लगे हुए कुर्सी पर बैठ रहे थे |
New Era English Medium School,Naroli
1. Integrated Farming
2. Transports and Communications.
New Era English Medium School,Naroli
2. Transports and Communications.
इस प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेले में के समापन समारोह का आयोजन आज 23.12.17 प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया गया |
एग्जिबिशन से बाहर निकलते बच्चे
लायंस इंग्लिश स्कूल सिलवासा
लायंस इंग्लिश स्कूल सिलवासा
माउंट लिटेरा जी स्कूल नरौली
फादर एग्नेलो इंग्लिश स्कूल सिलवासा
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नरौली दादरा नगर हवेली
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खानवेल मराठी मीडियम |
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल. मसाट |
गवर्नमेंट हाई स्कूल मोरखल
बच्चों ने मॉडल गांव को अपना प्रोजेक्ट बनाया था
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल रांधा
अतिथि के रुप में श्री शाश्वत सौरव IAS वरिष्ठ वैज्ञानिक भाभा उपस्थित थे श्री वीके पटेल प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय रखवाली में प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
विजय प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री वी विभीषण साहब अध्यापक शिक्षा निदेशक मैंने कहा कि इस प्रदर्शनी को सफल बनाना सभी के सामूहिक प्रयास के प्रयास से संभव हो सका है समग्र प्रदर्शनी के दौरान लगभग 11000 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी को देखा और सराहन कर बाल वैज्ञानिक का उत्साहवर्धन किया
||BSH NEWS ||
great work dear
ReplyDelete