आपको बता दें बायोपेेक कंपनी थर्मोकोल प्लेट ग्लास बनाती है,इस कंपनी में दूसरी बार आगजनी का मामले सामने आ रहा है.यह कंपनी पहले डोकमंडी में था कुछ सालों से इस कंपनी को शिफ्ट किया गया और फिर से वहां दूसरी बार आग लगने का मामला अाया है,कितने का नुकसान हुआ यह तो अभी पता नहीं है |
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है.कि दो बार किसी कंपनी में आग लग जाना मैनेजमेंट के ऊपर इस बात का संदेह जाता है कि वह जानबूझकर के कंपनी को आग के हवाले कर रहे हैं |
फर्मों फॉर्मिंग में आग लग जाने से आधे घंटे तक हल्का-फुल्का नुकसान हुआ कंपनी के अंदर बाद में इसे फायर ब्रिगेड और कंपनी के द्वारा सही समय पर बुझा दिया गया |
Post a Comment