शराब पकडवाने पर शराब माफिया ने किया महिला आयोग को सूचित करने वाली महिला पर हमला
आयोग ने पुलिस उपायुक्त रोहिणी जिला को भेजा सम्मन |
कल शाम नरेला में महिला पंचायत के दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द से वहां की महिलाओं ने वहां अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री के बारे में शिकायत की थी |
महिलाओं की मदद से आयोग की टीम ने एक घर से बड़ी मात्र में शराब (300 बोतलों से अधिक) बरामद की थी |
शराब माफिया ने आयोग की टीम को व् इलाके की महिलाओं को धमकी दी थी |
आज शराब माफिया ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया, उसके कपडे फाड़ कर उसका विडियो बनाया |
आयोग ने पुलिस उपायुक्त रोहिणी जिला को सम्मन भेज 12 दिसम्बर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है
नयी दिल्ली : दिल्ली के नरेला इलाके में शराब माफिया ने महिला आयोग को सुचना देने वाली एक महिला पर जानलेवा हमला किया | ये हमला उस के ऊपर इसलिय किया गया क्योंकि उसने और क्षेत्र की अन्य महिलाओं ने उनके घर से शराब पकडवाने में मदद की थी |
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द दिल्ली में अचैध शराब के बिक्री के खिलाफ आन्दोलन छेड़े हुए हैं | उनके इस अभियान से प्रेरित होकर दिल्ली के हर क्षेत्र की महिलाएं उनको अपने यहाँ बुला रही हैं और फिर उस क्षेत्र में महिला पंचायत का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र की महिलाएं अपनी परेशानियाँ बताती हैं | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा और सदस्य महिला पंचायत में उपस्थित रहते हैं और उनकी समस्याओं का निबटारा करने की कोशिश की जाती है | इसी कड़ी में दिनांक 06.12.2017 को नरेला पॉकेट 11 में एक महिला पंचायत का आयोजन किया गया |
इस पंचायत में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति जय हिन्द और सदस्य श्रीमती प्रोमिला गुप्ता एवं श्रीमती सारिका चौधरी भी उपस्थित थीं | पंचायत में महिलाओं ने बताया कि वहां पर घरों में अवैध रूप से शराब बेंची जाती है और लोग शराब खरीदकर वहीँ पास में ही एमसीडी के पार्क में शराब पीते हैं | वहां पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है और लड़कियों और महिलाओं को अक्सर छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है | महिलाओं ने बताया कि वहां पुलिस का कोई खौफ नहीं है | महिलाओं की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने एक घर पर छापा मारा और उस घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की | स्वाति ने मौके पर पुलिस को बुलाया और उनको कार्यवाही करने को कहा |
इसके बाद आयोग की टीम वहां पास में ही एक पार्क में गयी | वहां पर कई लोग खुलेआम शराब पी रहे थे जो आयोग की टीम को देखते ही भाग खड़े हुए | महिलाओं ने बताया कि यह एक आम बात है और रोज शाम को पार्क में ये द्रश्य देलहने को मिलता है | महिलाओं ने बताया कि पुलिस भी उनके द्वारा की गयी शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लेती है, उन्होंने कहा कि वहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वो लोग महिलाओं को शिकायत करने पर देख लेने और जान से मारने तक की धमकी देते हैं | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने पुलिस से इन महिलाओं की शिकायत पर अमल करने और इन महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने को कहा |
अगले दिन सुबह ही अवैध रूप से शराब बेन्चेने वालों ने पिछली रात शराब की बरामदगी में शामिल एक महिला पर जानलेवा हमला किया | उस महिला के कपडे फाड़ दिए गए और उसका वीडियो भी बनाया गया | हमलावरों ने वहां मौजूद दूसरी महिलाओं को भी परिणाम भुगतने की धमकी दी है | आयोग की अध्यक्षा उससे मिलने पहुंची ||
आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द का कहना है “ये बड़ी हैरानी की बात है कि उस घर के सामने ही 50 मीटर दूरी पर पुलिस का मालखाना है और पुलिस वहां तैनात रहती है, फिर भी ये लोग बिना किसी डर के शराब बेंच रहे थे | इतने बड़ा गोरखधंधा बिना पुलिस के संरक्षण के नहीं ही सकता | एक दिन पहले जब मैंने पुलिस से इन महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने को कहा था तब भी पुलिस इन को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही, और ये अपराधी हमला करने में सफल हुए | हम लोग ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं और हम ऐसे ही इन शराब माफिओं के खिलाफ काम करते रहेंगे |”
||Brand Society Hindustan ||
इस घटना की घोर निंदा करते हुए उस महिला के साथ जल्द से जल्द न्याय हो जिससे हमारे समाज के लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास रहे मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कमिश्नर से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द कार्रवाई कार्यवाही कर दोषियों को पकड़ कर जेल में डाला जाए शराब माफियाओं के खिलाफ सब मिलकर आवाज़ उठाएं तभी हमारा समाज सुंदर होगा
8866978508
Jai Hind
ReplyDelete