||Brand Society Hindustan ||
दिवाकर गोस्वामी जी के भाषण में और कुछ नहीं था बस एक ही बात पर उनका जोर है,कि अगर एक साल के अंदर- अंदर राम मंदिर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह भारतीय जनता पार्टी को 2019 के इलेक्शन में एक भी सीट जीतने नहीं देंगे और अब वह लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर राममंदिर कार्य के लिए बात करेंगे उसमें कहां देरी हो रही है. उसके बारे में जानकारी लेकर उसका विरोध करेंगे पूरे भारत देश में वीर सेना का एक ही उद्देश्य है.कि उनके हिंदुत्व को कहीं भी खतरा ना हो ||
वीर सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में संगठन को मजबूत करते हुए यहां भी अपनी सैनिक को उतार कर मजबूत संगठन बनाकर काम करने का निर्णय लिए हैं. आज दिनांक 07.12.2017 को जो मीटिंग हुआ उसमें ज्यादा फोकस एक ही बात पर था कि राम मंदिर जितना से जितना जल्दी बने और उन करोड़ों हिंदुओं को राम भगवान के पूजा हेतु एक धाम मिले ||
आज के मीटिंग के मुख्य अतिथि थे प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर गोस्वामी,और प्रदेश महामंत्री पंकज गिरी और इसमें बहुत सारे वीर सेना के सैनिक इस मीटिंग में मौजूद थे दिवाकर गोस्वामी फैजाबाद जिले के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी को मनोनीत किया गया है,प्रशांत गोस्वामी से मेरी बात हुई उन्होंने अपने संगठन के मुखिया को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है,और इसके साथ ही उन्होंने यह बात कही है. कि अगर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ आगे के दिनों में भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा उत्तर प्रदेश में |
इस मीटिंग में दिवाकर गोस्वामी जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया, और उनसे बहुत कुछ शिक्षा लेकर जो नवयुवक वीर सेना से जुड़ रहे हैं. वह अपने देश के लिए अपने हिंदुत्व के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं ||
||Veer Sena Niranjan Pal||
Post a Comment