||Brand Society Hindustan ||
सुंदर छवि से लोगों के दिल में बसते हैं,इस तस्वीर में आप देख रहे हैं मिस्टर बकलोल पार्टी में जाते हुए |
यह इनका सबसे अलग और पसंदीदा अंदाज है |
सबके दिल में है.बकलोल, परिवार के लोग सहित इनके गांव के लोग भी बहुत प्यार करते हैं. ये जहां भी जाते हैं. अपनी काबिलियत और कला से लोगों के दिल पर छा जाते हैं |
हवाई यात्रा में इन्हे आता है. सबसे ज्यादा मजा क्योंकि वहां टावर नहीं होता |
गिटार बजाना तो कोई इनसे सीखे जैसे लगता है, कि पुराने जन्म का कोई गहरा नाता हो गिटार के साथ |
इस तस्वीर के माध्यम से हम जान सकते हैं अब वह दिन दूर नहीं जब मिस्टर बकलोल बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगे उनके साथ बॉलीवुड और भोजपुरी के एक्टर रवि किशन , और खेसारी लाल यादव |
सेल्फी लेने मैं इन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, सेल्फी के दीवाने हैं. उनके फैंस जब कभी भी इनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. यखुशी- खुशी अपना काम छोड़कर भी अपने फ्रेंड्स को निराश नहीं करते और उनके साथ सेल्फी लेते हैं |
इस तस्वीर में ,मिस्टर बकलोल और भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस ,सीमा सिंह दोनों की दोस्ती खूब जमती है |
उनके अदा के कायल उनके मित्र भी हैं.वैसे तो इनका बहुत बड़ा लिस्ट है,मित्रों का ये अपने मित्रों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, और सुकून महसूस करते हैं ||
दर्शकों का खूब प्यार इनको मिल रहा है.ऐसे ही प्यार मिलता रहा तो जल्द ही साउथ की एक्शन फिल्म्स में भी नजर आएंगे |
हाल ही में उन्होंने भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जो गाना आया था "छलकता हमरो जवनिया ए राजा" कि गायिका प्रियंका सिंह, के साथ नया गाना रिकॉर्ड हुआ है, जो जल्द रिलीज होगा |
Facebook पर किसी भी मित्र से इस पेज के जरिए यह उनसे बात करते हैं,यह इनका ऑफिसियल फेसबुक पेज है. जिस पर आप भी कभी इनसे बात कर सकते हैं. इनको सबसे ज्यादा मजा फेसबुक पर लाइव आने में होता है ||
वैसे तो यह उनका बड़प्पन है.कि सब को अपना भाई मानते हैं,और सब इनके करीबी है,कोई दूर नहीं है. लेकिन बड़े भाई का दर्जा यह पाजी को देते हैं |
इस तस्वीर में ये अपने आप को नायक नहीं खलनायक मानते हैं |
इस तस्वीर में जैसे सलमान खान का वो गाना अाया था, "ओओ जाने जाना ढूंढे तुझे दीवाना"उसी तरह लगने वाला ये तस्वीर उनकी बहुत पसंद करते हैं. उनके फैन |
भोजपुरी फिल्मों में आइटम गाना करने में अपना छाप छोड़ चुकी आइटम गानों की रानी सीमा सिंह उनकी बहुत अच्छी दोस्त है ||
भोजपुरी जगत के एक्टर खेसारी लाल यादव उनको अपना बड़ा भाई मानते मानते हैं. उनके कहे अनुसार अधिकतर काम करते हैं |
M.r Baklol Mishra Bhojpuri Singer
बॉलीवुड की पार्टी में सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह से मुलाकात कर इनको बहुत ही अच्छा लगा ,डेज़ी शाह का गाना आपको याद ही होगा तू नथी, तो तारो फोटो भी चालसे ||
भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री पूनम दुबे से है. इनकी गहरी दोस्ती ||
ये है.काजल राघवानी, अापने पवन सिंह के गाने "छलकता हमरो जवनिया ए राजा" जरूर देखा होगा जिस गाना को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं। जब मिले इनसे बकलोल पहली बार खेसारी लाल की पार्टी में |
हाल के दिनों में यह तस्वीर बहुत ही दर्शकों को भा रहा है, यह तस्वीर उस गाना का है.दर्द उठा मेरे सीने में इनका ये हिंदी गाना कुछ दिनों पहले नवंबर के महीने में रिलीज हुआ था ||
इस तस्वीर में इनके मित्रगण जो भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकार हैं, और उसी में इनके गुरु भी हैं. जिनसे मिस्टर बकलोल को बहुत कुछ सीखने को मिला है, सिलवासा शहर में कहीं भी भोजपुरी फिल्म का शूटिंग हो और उनको ना बुलाया जाए ऐसा होता नहीं है ||
जानिए इनको लोग बकलोल क्यों कहते हैं ?
एक बार की बात है,लगभग 2011 के आस-पास भोजपुरी स्टार निरहुआ का यहां पर फिल्म शूटिंग हो रहा था सिलवासा के नक्षत्र वन गार्डन के आसपास उस समय नक्षत्र वन नहीं था,फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का एक ऑफिस था,वहीं पर उनका शूटिंग होना था ,निरहुआ बकलोल के अच्छे दोस्त में से एक हैं. जिन्हें वह बड़ा भाई मानते हैं|
वहीं पर उनका कुछ बात चल रहा था, उसमें निरहुआ ने भोजपुरी स्टाइल में कह दिया कि तू बरा बकलोल बारा बस उसके बाद उनके कुछ प्यारे मित्र भी उनको बकलोल कहने लगे फिर उन्होंने सोचा कि सब तो समझदार ही हैं, फिर मैं बकलोल ही क्यों ना बोलूं और बकलोल नाम यूनिक नाम उनको लगा फिर उन्होंने अपने नाम के साथ एक नया नाम दिया बकलोल अब लोग उन्हें हेमंत मिश्रा के नाम से कम जानते हैं ||
बकलोल मिश्रा के नाम से ज्यादा जानते हैं .बकलोल मिश्रा जी के साथ बात हुई,उन्होंने अपने प्यारे दर्शक को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है, कि वो उनको इतना प्यार दे रहे हैं. वो अपना प्यार आगे भी देते रहें बस आपका बकलोल आपके प्यार के बदौलत आगे बढ़ते रहे ||
||Brand Society Hindustan ||
αll pítchєrѕ αrє vєrч nícє,
ReplyDeletelσσkíng vєrч hαndѕσmє mr. вαklσl.
Mr. Baklol... Have a bright future ahead
ReplyDelete