BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Wednesday, 10 January 2018

Baal Vivah Rajdhani Delhi News. देश की राजधानी में बाल विवाह धड़ल्ले से हो रहा है !


Pic Curtsey, Google

दिल्ली में जिस तरह से बाल विवाह की घटनाएं बढ़ रही है बहुत ऐसा मामला जो महिला आयोग के समक्ष बहुत दिनों से आ रहा है ऐसे में आपको बता दें महिला आयोग की टीम स्वाति जय हिंद और उनकी पूरी टीम दिल्ली के सभी जिला अधिकारियों को नोटिस भेजा है   !

दिल्ली महिला आयोग राजधानी में लड़कियों के बाल विवाह के मामल मैं सभी जिला अधिकारियों को नोटिस भेजा है आयोग ने नोटिस भेजकर राजधानी में होने वाले बाल विवाह की जानकारी मांगी है !

दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक शिकायत लिखकर दिया है कि पिछले कुछ समय में राजधानी में बाल विवाह की कई शिकायतें दिल्ली महिला आयोग के सामने आई है और कुछ मामलों में पाया गया है कि बाल विवाह निषेध कानून अपना काम ठीक से करने में असमर्थ हो रहा है !

इसमें शामिल अपराधियों को दंड दिलवाने में असफल रही रहा है रहा है इस तरह के मामले सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में इस कानून के क्रियांवयन का आकलन करने का फैसला किया है  !

इस सिलसिले में आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है इसमें आयोग ने कई सूचनाएं मांगी है,2013 से अब तक राजधानी में बाल विवाह के कितने मामले सामने आए हैं इन शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है !

क्या बाल विवाह निषेध अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों को बाल विवाह खिलाफ जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन करते हैं क्या बाल विवाह निषेध अधिकारी समय-समय पर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सोते हैं और इस कानून का पालन कराने में उनको क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आयोग ने 25 जनवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है  !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का कहना है कि लड़कियों के बाल विवाह पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए और यह बहुत जरूरी है यह तभी संभव होगा जब बाल विवाह निषेध कानून का सख्ती से पालन करवाया जाए और लोगों को जागरुक किया जाए !
                      BRAND SOCIETY HINDUSTAN

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger