आपको बता दें संग प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के गर्ल अंडर गोंडा में जब किया गया 4000000 का तंबाकू इतना बड़ा खेप इस प्रदेश के अंदर कभी नहीं पकड़ा गया !
दादरा नगर हवेली के खाद्य विभाग एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारियों ने यह तंबाकू शब्द कर बहुत ही बड़ा लगाम लगाया है नशाखोरी के ऊपर !
इस टीम में थाना पुलिस अधीक्षक शरद दराडे डी .एन. एच पुलिस की विशेष शाखा ने जानकारी इकट्ठा किया फिर सिलवासा थाना प्रभारी के बी. महाजन और स्पेशल ब्रांच टीम गलोणडा स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर तंबाकू की करीब 17 सौ बैग तंबाकू का बरामद किया !
इतनी बड़ी मात्रा में तंबाकू जिसका कीमत 40 लाख से अधिक बताया जा रहा है इस छापेमारी में खाद सुरक्षा विभाग और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी तंबाकू को जब्त किया जहां पर खाद सुरक्षा अधिकारी प्रीति ठाकोर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सलाहकार मधुसूदन समल एवं स्वास्थ्य निर्देशक डॉ वीके दास के निर्देश में किया गया या कार्रवाई सभी तंबाकू को कस्टडी में लेकर जांच टीम जांच में जुट गई है !
BRND SOCIETY HINDUSTAN
Post a Comment