आपको बता दें महाराष्ट्र के पालघर में 40 बच्चों को ले जा रही नौका अचानक किसी कारणवश समुद्र में डूब जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई है 25 से ज्यादा बच्चों रेस्क्यू कर लिया गया है बाकी बच्चों की तलाश जारी है !
यह सभी बच्चे बाबू भाई जूनियर कॉलेज के छात्र थे.
को बता दे वहीं पास में खड़ी मछुआरों की वोट से बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है !
और साथ में भारतीय कोस्ट गार्ड के जवान अपने नाव से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं !
Pic Curtsey Ani
जिस जगह पर यह दुर्घटना हुआ है उस जगह पर समुद्र में रेस्क्यू चलाया जा रहा है !
आज फिर से सतर्कता गई दुर्घटना हुई वाली बात कह सकते हैं जैसे कि आपको बता दें इस नाव पर जो 40 बच्चे सवार थे किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था और क्षमता से अधिक भार हो जाने के कारण यह नाव कुछ दूर जाने के बाद डगमगाने लगा और अचानक उसी जगह पर डूब गया !
Curtsey google
स्थानीय लोगों के मुताबिक 11:30 में यह नाव डूब चुका था
वही दमन से हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट को भी वहां लगा दिया गया है !
Post a Comment