BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 14 January 2018

Silvassa #Nakshtra Garden Kai pass mila Sav सिलवासा के नक्षत्र गार्डन के पास दमन गंगा नदी मैं बने चेक डैम से से मिला शव

                    Brand Society Hindustan

यह लाश कहां से आया कब आया किसी को पता नहीं अब पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा यह शख्स कौन है उसका घर कहां है ! 

 प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली सिलवासा के नक्षत्र गार्डन के पास दमन गंगा नदी में  चेक डैम कुछ महीने पहले बनाया गया है उसमें पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं एक स्कूली छात्र जिसका उम्र 10 वर्ष था उसकी मृत्यु उस चेक डैम हुआ था. ! 

अभी पता नहीं चल पाया की इस शख्स की मृत्यु कैसे हुई और वह कौन है और वह चेकडैम में क्या करने के लिए गया था अब सिलवासा पुलिस प्रशासन के पास यह चुनौती है इस तरह का घटना ना घटे उसके लिए कुछ ठोस कदम उठाकर लोगों के ऊपर निगरानी रखा जाए !

रात में भी जिस तरह से लोग उसके आसपास शराब पीने के लिए और मौज मस्ती करने के लिए घंटों बैठते हैं वह भी खतरनाक है उसके ऊपर भी सिलवासा पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है !


ऐसा ही मामला आज फिर से 14 .01. 2018 को सुबह ही एक शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया और आनन -फानन में सिलवासा पुलिस को इन्फॉर्म किया गया !

सिलवासा पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां पहुंचकर उस शव का शिनाख्त करने के लिए जांच टीम को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए विनोबा भावे सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है !

Brand Society Hindustan 


Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger