Brand Society Hindustan
11 तारीख की रात में अचानक एक कॉल महिला आयोग के दफ्तर में आता है और एक लड़की जो बुरी तरह फसी हुई है उसके साथ जानवर से भी बदतर सलूक किया गया है उस लड़की के बारे में किसी ने फोन कॉल कर महिला आयोग के टीम को बताया है !
181 नंबर पर शिकायत मिलने के बाद आनन-फानन में दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक 14 साल की लड़की को एक ऐसे घर से चुराया है जो शिक्षित भी है और डॉक्टर भी है !
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जयहिंद आयोग के अन्य सदस्यों सारिका चौधरी और प्रमिला गुप्ता के साथ लड़की से मिली लड़की की मालकिन उसको बहुत मारती थी और उसके शरीर पर प्रेस से जलाती थी जिसके वजह से उसके शरीर पर जलने के बहुत सारे निशान थे !
लड़की से पूछताछ करने पर यह पता चला कि लड़की झारखंड से है उसके माता पिता बहुत गरीब है उस लड़की को दिल्ली काम करने के लिए लाया गया था एक प्लेसमेंट एजेंसी ने उसको 4 महीने पहले मॉडल टाउन के उस घर में काम करने के लिए रखा गया था इन 4 महीनों के दौरान उसको शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया उसको घर में कैद करके रखा और उसको काम के पैसे भी नहीं दिए गए !
महिला आयोग की टीम की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि उस लड़की की शरीर की तकलीफ से बहुत दुखी हूं . ऐसे लोग समाज में रहते हैं जो अपने बेटी के उम्र के बच्चों से ऐसा व्यवहार करते हैं जो लड़की बुरी तरह कुपोषण का शिकार थी उसकी मालकिन इतनी सर्दी में भी उसको स्वेटर नहीं पहनने देती थी और रात में ओढने को कंबल भी नहीं देती थी !
मैं उस पड़ोसी को धन्यवाद देती हूं जो 181 नंबर पर कॉल कर जानकारी दि इस घर के बारे में मैं उस लड़की को हर एक मदद करूंगी उस मालकिन के खिलाफ हर एक वह कठोर से कठोर सजा की मांग करूंगी !
उसके शरीर पर बहुत अलग-अलग तरह के घाव मिले हैं जिससे लगता है कि वह महिला जानवर से भी बदतर उस लड़की के साथ सुलूक की है .जैसे उसकी आंखों पर कैंची से हमला किया गया है उसके चेहरे पर काटा गया है उसका गला दबाने की कोशिश की गई उसको कई बार गर्म पानी से जलाया गया 1 दिन उसकी मालकिन उसके ऊपर बैठकर सामान तोलने वाली मशीन से उसके सर पर मारने लगी जब उसकी मालकिन को गुस्सा आता था वह उसे काटने लगती थी !
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के मुआयने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी पर भी छापेमारी की !
मॉडल टाउन में एक घर में एक 14 साल की लड़की को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया हुआ है एक पड़ोसी ने फोन करके इसकी सूचना दिल्ली महिला आयोग को दी तुरंत ही दिल्ली महिला आयोग की एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंची और उस बच्ची को कैद से मुक्त कराया उस 14 साल की लड़की की हालत बहुत ही खराब थी !
Delhi Town Hall News
Post a Comment