BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 26 February 2018

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने महिला एवं बाल विकास मेनका गांधी से रेप रोको अभियान के लिए समर्थन मांगा है


दिल्ली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द आज केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी से मिलीं और उनसे रेप रोको अभियान के लिए समर्थन माँगा !


 श्रीमती मेनका गाँधी ने दिल्ली महिला आयोग के इस अभियान को पूरा समर्थन देने का वादा किया , उन्होंने बताया कि वह विशेष फॉरेंसिक लैब गठित करने की प्रक्रिया में हैं जो केवल महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामले ही देखेंगी !

आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द के सत्याग्रह का 27वां दिन है .वह पिछले 26 दिनों से घर नहीं गयी हैं ,उनकी मांग है कि बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को 6 महीने के अन्दर कड़ी सज़ा मिले उनके द्वारा शुरू किये गए रेप रोको आन्दोलन को काफी जन समर्थन मिल रहा है !

आयोग की अध्यक्षा ने केन्द्रीय मंत्री के इस कदम की तारीफ़ की और कहा कि फॉरेंसिक लैब में मामले लम्बे समय तक लटकने की वजह से बलात्कार के मुकदमों में बहुत देर होती है !


उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक लैब ने बताया है कि पिछले कुछ समय में उनके यहाँ लंबित मामलों की संख्या आधी हो गयी है , उन्होंने यह भी बताया है कि अब नए आने वाले मामलों की रिपोर्ट 2 महीनों में बन के तैयार हो जाती है !


 यौन अपराधों से मामलों के लिए नयी विशेष लैब बनाने से बलात्कार के मुकदमे तेज गति से निबटेंगे  उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी जिससे बलात्कार के मुकदमें 6 महीने में निपट सकें यौन अपराधों के मामलों को देखने के लिए विशेष फॉरेंसिक लैब बनाना इस दिशा में एक अच्छा कदम है !

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger