रेपरोको अभियान अन्तर्रष्ट्रीय हुआ देश के बाहर भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं !
दिल्ली में एक 8 महीने की बच्ची के बलात्कार के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जय हिन्द ने रेपरोको नाम से एक आन्दोलन शुरू किया है इस आन्दोलन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे छोटे बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को 6 महीने के अन्दर फांसी की सज़ा हो ताकि यौन अपराध करने वालों के मन में एक डर पैदा हो !
दिल्ली महिला आयोग का यह आन्दोलन अब भारत से बाहर दूसरे देशों में पहुँच गया है | दुनिया भर में कई शहरों में लोग इस आन्दोलन का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं | दुनिया भर में लोग अलग अलग जगहों पर रेपरोको अभियान के प्लेकार्ड के साथ दिख रहे हैं !
उन्होंने इस अभियान को पूरी तरह समर्थन दिया है | लोग कई शहरों में हस्ताक्षर अभियान चला रहे साथ ही सोशल मीडिया और जमीन पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं !
अमेरिका के डलास, सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया और अन्य शहरों में लोगों ने कई जगह पर हस्ताक्षर अभियान चलाया | बाहर रहने वाले लोग भारत में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ़ोन करके इस आन्दोलन से जुड़ने और प्रधानमंत्री के लिए पत्र पर हस्ताक्षर करने को कह रहे हैं !
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द ने कहा, “इस आन्दोलन के लिए विश्व भर से इतने बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन देख कर बहुत ख़ुशी हुई !
यह हर किसी की लडाई है और हर किसी को इसका समर्थन करना चाहिए | हम हर उस व्यक्ति से चाहे वह भारत में रहता हो या भारत से बाहर रहता हो, यह प्रार्थना करते हैं कि वो प्रधामंत्री के लिए पत्र पर हस्ताक्षर करें और इस आन्दोलन को आगे बढ़ाएं
!
Post a Comment