BRAND SOCIETY HINDUSTAN news
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
गुजरात a t s ने आतंकवादी संगठन आईएस की कथित ऑपरेटिव के मामले में अंकलेश्वर की अदालत में एक चार सीट फाइल की है इस में कहा गया है कि आईएस कॉपरेटिव कुबेर मिर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नाइपर राइफल से हत्या करना चाहता था और उसने उसका इरादा एक मैसेज एप पर जाहिर किया था !
गुजरात एटीएस ने मोबाइल फोन और पेन ड्राइव से उसके मेसेज को हासिल कर लिया है पेशे से वकील मिर्जा और लैब टेक्निशन कासिम स्तिमबेरवला को गुजरात एटीएस ने 25 अक्टूबर 2017 को अंकलेश्वर से अरेस्ट किया था ये दोनों सूरत के रहने वाले हैं !
एटीएस ने चार्जशीट में कहा है कि 10 सितंबर 2016 को मिर्जा ने संदेश भेजा पिस्तौल खरीदना है और उसके बाद मैं उनसे संपर्क करने का प्रयास करूंगा हालांकि यहां पर उनसे शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया गया है यह स्पष्ट नहीं है !
चार्जशीट के मुताबिक मिर्जा को रात 11 बजकर 28 मिनट पर खुद को फेरारी बताने वाले एक व्यक्ति से संदेश मिला ठीक मोदी को स्नाइपर राइफल से मारते हैं एटीएस ने बताया कि कई संदिग्ध गवाह बन गए इसीलिए यह गिरफ्तारी संभव हुई !
Post a Comment