BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 14 May 2018

दरभंगा :जिला के जन अधिकार पार्टी के उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर ने कहा बिहार में पहली शक्ति के रूप में जन अधिकार पार्टी उभरेगी

जिस तरह छात्र संघ चुनाव जीते है पूरे बिहार मे उसी तरह विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतेगी :- युवा नेता इस्माईल अख्तर

जन अधिकार युवा परिषद दरभंगा के जिला उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर ने कहा मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ,पप्पू यादव के प्रति युवाओं में उत्साह जगा है,इससे मालूम पड़ता है कि भविष्य में जन अधिकार पार्टी बिहार में पहली शक्ति के रूप में उभरेगी !

  जिस तरह प्रत्येक वर्ष सांसद श्री पप्पु यादव जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरष्कार मिलता है इससे यह प्रतीत होता है कि सांसद श्री पप्पु यादव जी अपने लोकसभा क्षेत्र हीं नही बल्कि पुरे भारत के गरीबों के लिये , गरीब छात्रों के लिये,किसानों के लिये , बिहार राज्य को विशेश राज्य का दर्जा के लिये जितना लडाई लड रहे है उतना सायद ही कोई नेता सांसद विधायक मंत्री सोचता भी होगा  ,:- युवा नेता इस्माईल अख्तर

कहीं भी कोई घटना घटित होता है सबसे पहले सांसद पप्पु यादव जी पहुंचते है  चाहे वह छात्र के लिये हो गरीबों के लिये हो कोई भी घटना हो तो पुलिस के पहुंचने से पहले सांसद पप्पु यादव जी पहुंचते है . आज जिस तरह पूरे ब बिहार में छात्र संघ चुनाव मे जन अधिकार पार्टी(लोक.) के छात्र विंग ने बाजी मारा है इससे यह प्रतीत होता है कि सांसद पप्पु यादव युवाओं के चेहेते बन गये है :- युवा नेता इस्माईल अख्तर

ओर दिन प्रतिदीन सांसद श्री पप्पु यादव जी के समक्ष जिस तरह हजारों युवा दिन प्रतिदीन पाटी ज्वाइन कर रहे है इससे यह पता चलता है कि आने बाले भविष्य में सांसद श्री पप्पु यादव जी बिहार ही नहीं बल्कि भारत के युवाओं के सर्वश्रेष्ठ नेता घोषित होंगे .,
युवा नेता इस्माईल अख्तर

आज जिस तरह सांसद पप्पु यादव जी के दिल्ली स्थित अपने आवास पर गरीबों निःसहाय के लिये सेवाश्रम मे प्रतिदीन बिहार ही नही बल्कि पुरे भारत के मरीजों के लिये रहने खाने ओर एम्स मे फ्री में इलाज करवााते है इससे गरीबो में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है मेरा मानना है आने वाले विधानसभा ओर लोकसभा चुनाव मे जन अधिकार पार्टी(लोक.) एक विकल्प के रूप मे चुनाव लड़ेगी और बहुमत के साथ सरकार मे आएगी

:- युवा नेता इस्माईल अख्तर

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news 

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger