BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 14 May 2018

अशोक पेपर मिल थाना के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के ऊपर कसा जा रहा है शिकंजा👉 एक और गिरफ्तार

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news 

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Ashok Paper Mil Thana Darbhanga Bihar 

13.05. 2018 को एक मुहिम चला कर अशोक पेपर मिल के थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक, ने शातिर अपराधी को धर दबोचा !

इस शराब माफिया के तार दूर-दूर तक मिल रहे हैं अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है इस में और कौन-कौन है जैसे-जैसे पता चलेगा परत-दर-परत  उठता जाएगा !  

चंदेश्वर महतो के पुत्र सुमितार जिसका उम्र 36 साल है

उसे दरभंगा जिला के सुरहा चट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया है उसके साथ लगभग 35-180ml  बोतल शराब जिसका नाम रॉयल मेंशन गोल्ड इंग्लिश शराब है जब्द किया गया है ! 

यह अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश में सेल होता है वहां से इसके पास कैसे आता है, इसको कौन सप्लाई करता है ,यह सब अब जानना बाकी है !


अशोक पेपर मिल अपने थाना क्षेत्र के अंदर हमेशा से एक्टिव रहकर सभी शातिर अपराधियों को अपने इलाकों में अपराध मुक्त करने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेजती रहती है ! 

अशोक पेपर मिल थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया है. कि जो भी इस अपराध में लिप्त हैं. उन्हें जल्द से जल्द इस से दूर होना चाहिए नहीं तो वह भी सलाखों के पीछे होंगे ! 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger