BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Monday, 4 June 2018

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा के अनशन के बाद केंद्र ने दिल्ली पुलिस में अतिरिक्त पुलिस की भर्ती करने के लिए मंत्रालय ने मीटिंग की


BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai BIHAR Darbhanga 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के अनशन के बाद केंद्र ने कदम उठाया, दिल्ली पुलिस में अतिरिक्त पुलिस की भर्ती करने के लिए गृह मंत्रालय ने मीटिंग की !


नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने अप्रेल में 10 दिन का अनशन किया था, इसके बाद केंद्र ने बच्चों के बलात्कारियों को फांसी देने के लिए अध्यादेश पारित किया !


अनशन के दौरान स्वाति ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर पूछा था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की 66,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भर्ती की मांग पर क्या कदम उठाया है !


इसके परिणाम स्वरुप गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गयी जिसमें गृह सचिव श्री राजीव गौबा, व्यय सचिव श्री अजय नारायण झा और दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक सहित कई वरिष्ठ नौकरशाह शामिल हुए !

 !

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार केंद्र से राजधानी में बढ़ते महिला अपराधों को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस की 66,000 पुलिसकर्मियों को भरती करने की मांग को पूरा करने के लिए कह रही है!

स्वाति मालीवाल जयहिंद ने कहा, “मैं बहुत ही निराश हूँ, क्योंकि दिल्ली पुलिस द्वारा 66,000 पुलिसकर्मियों की बार बार मांग करने के बावजूद उनको अतिरिक्त पुलिसकर्मी नहीं दिए गए !


 यहाँ तक कि इस उच्च स्तरीय मीटिंग में भी दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी प्रदान नहीं किये गए| तकनीकि रूप से ये लोग केवल इस साल के लिए 3000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी भर्ती करने के लिए तैयार हुए हैं ! 

मीटिंग के दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस में पुलिसकर्मियों की कमी पर चिंता व्यक्त की. गृह सचिव ने कहा कि गैर मूल सेवाओं में पुलिसकर्मियों की संख्या समयबद्द तरीके से कम की जा सकती है और गैर मूल सेवाओं को करने के लिए कुछ प्राइवेट कंपनियों की मदद ली जा सकती है !

66,000 पुलिसकर्मियों की मांग के सापेक्ष में इतनी कम भर्ती बिलकुल ही अस्वीकार्य है | अभी हर पुलिस स्टेशन में स्वीकृत संख्या से आधी संख्या में पुलिसकर्मी हैं ! 

मैं गृह सचिव की सराहना करती हूँ कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को ज्यादा कारगर तरीके से तैनात करने की सलाह दी है, मगर मैं उनसे अनुरोध करती हूँ कि पुलिसकर्मियों को वीआईपी सुरक्षा से हटाकर उनको आम लोगों की सुरक्षा में लगाया जाना चाहिए !

या तो गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी देने चाहिए या फिर सभी वीआईपी की सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए



Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger