BREAKING NEWS
?max-results="+numposts5+"&orderby=published&alt=json-in-script&callback=recentarticles1\"><\/script>");

Crime

Category 6

Category 7

Sunday, 22 July 2018

आजादी संग्राम मशाल यात्रा 2018 के आगाज पर लोक जनशक्ति पार्टी ने अथाल में किया जोरदार स्वागत LJP DNH

दानह आजादी संग्राम मशाल यात्रा 2018 के आगाज पर दानह लोजपा ने अथाल में किया जोरदार स्वागत ! 


यात्रा के स्वागत अवसर पर दानह लोजपा महा सचिव तुषार भावसार, प्रदेश सचिव धर्मिन सिंह चौहान, पार्टी उपप्रमुख सूर्यप्रताप सिंह राजपूत, स्टूडेंट सेल के प्रमुख दिव्यराज चौहाण

BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai


इस तस्वीर में आप देख रहे हैं राजन सिंह सिंह सोलंकी, स्वागत करते हुए !  

सिलवासा: संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में आदिवासी एकता परिषद, दानह एकता मंच द्वारा २२ जुलाई से दानह आजादी संग्राम मशाल यात्रा 2018 का आगाज किया गया।

इस यात्रा की शुरूआत सुबह दादरा गांव से हुई क्योंकि इसी दिन 1954 में दादरा गांव. पोर्तुगीज शासन से आजाद घोषित हुआ था  !


इस यात्रा की शुरूआत दादरा गांव से होने के बाद संपूर्ण सिलवासा विस्तार से होते हुए अथाल तीन रास्ते पर पहुंचने पर दानह लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा इस यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया !

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजन सोलंकी ने एकता परिषद, दानह एकता मंच के अग्रणी प्रभुभाई टोकिया को साल ओढाकर उन्हें इस यात्रा की शुभकामनाएं दी, साथ ही हाथ में मशाल लेकर दस कदम सभी आदिवासियों भाईयों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ाया  !

यात्रा के स्वागत अवसर पर दानह लोजपा महा सचिव तुषार भावसार, प्रदेश सचिव धर्मिन सिंह चौहान, पार्टी उपप्रमुख सूर्यप्रताप सिंह राजपूत, स्टूडेंट सेल के प्रमुख दिव्यराज चौहाण एवं लोजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे !

उल्लेखनीय है.कि संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के मुक्तिदिवस 2 अगस्त तक यह यात्रा संपूर्ण प्रदेश में जारी रहेगी। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश को मुक्ति दिलाने वाले स्वतंत्र सेनानियों का मान सम्मान दिलाना है !

Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM 

Post a Comment

 
Copyright © 2013 BharatUdaySamachar
Powered byBlogger