दिल्ली महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की पीड़ित महिला को उसके ससुराल से मुक्त कराया !
दिल्ली महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की पीड़ित महिला को उसके ससुराल से मुक्त कराया है| पीडिता के पिता और बहन ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 साल पहले की थी और अब उनकी बेटी को उसकी ससुराल में शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है!
शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनकी बेटी का पति और ससुराल वाले उसको परेशान करने लगे थे| उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की 10 महीने की 2 जुड़वाँ बेटियां हैं, मगर एक बेटी को उसकी माँ से दूर रखा जा रहा है, एक बेटी पीडिता के पास रहती थी और दूसरी उसकी सास के पास !
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को घर में बंदी की तरह रखा जाता है और उसको कहीं बाहर नहीं जाने दिया जाता और उसको ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता है !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
उनकी शिकायत पर उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ फरीदाबाद स्थित पीडिता के ससुराल पहुंची जहाँ पीडिता काफी खराब हालत में मौजूद मिली !
उसने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है उसको बेल्ट से पीटता है और उसकी सास उसको जबरदस्ती कोई दवाई खिलाती है | इस मामले में पीडिता की एक शिकायत भूपानी पुलिस चौकी, फरीदाबाद में दर्ज कराई !
वहां से पीडिता को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ से दबाई लेकर वह पिता और बहन के साथ घर चली गयी|
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है और इस मामले में फरीदाबाद पुलिस को नोटिस जारी करेगा
Post a Comment