भारत उदय समाचार में आपका स्वागत है !
सिलवासा पार्टी कार्यालय पर मनाया गया राम विलास पासवान ,जी का 73 वां जन्म दिन !
- प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओंने मिलकर काटा केक
सिलवासा: जिस तरह दानह लोजपा प्रमुख राजन सोलंकी की अगुवाई में कार्य हो रहे है उससे प्रतित होता है कि उनकी मानसिकता किस दिशा में जा रही है।
फिर चाहे ओ सफाई अभियान हो या दमण गंगा नदी बचाओ अभियान। दमण गंगा नदी बचाओ अभियान अनवरत जारी है जिसमें कई खुलासे पार्टी अध्यक्ष एवं उनके कार्यकर्ताओंद्वारा किए जा रहे हैं।
इसी अति व्यस्त अनुसूचि में आज ५ जुलाई को पार्टी के महामुहिम माननीय रामविलास पासवानजी की ७३वां जन्मदिन मनाया गया। दानह लोजपा अध्यक्ष राजन सोलंकी एवं सभी कार्यकर्ताओंने हैप्पी बर्थडे रामविलास पासवानी जी गाकर कैक काटा।
इस अवसर पर राजन सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने समकालीन नेताओं में सबसे वरिष्ठ रामविलास पासवान ने अपनी चुनावी राजनीति भी सबसे पहले शुरु की थी और 1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे!
वे भी जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े थे और आपात काल का विरोध करने की वजह से जेल गए थे 1977 में वे भी लालू प्रसाद यादव के साथ लोकसभा पहुंचे थे, तब से अब तक वे आठ बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे हैं !
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
बिहार के प्रभावशाली दलित नेताओं में से एक रामविलास पासवान ने एक बार सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. लोकदल से जनता पार्टी के रास्ते वे जनता दल में पहुंचे थे लेकिन वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी बनाई !
उन्होंने केंद्र में रेल से लेकर रसायन और खान तक कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में काम किया है. इस समय वे भाजपा नीत गठबंधन एनडीए के सदस्य हैं और केंद्र में फिर से मंत्री हैं !
Post a Comment