भारत उदय समाचार में आपका स्वागत है !
दादरा एवं नगर हवेली के पूर्व सांसद मोहन एस लेकर उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सभी लोग आज मौजूद रहे 29 जून 2018 को सिलवासा के बबीसा बलिया में जहां पर एक पुराना मामला है ,कब्रिस्तान को लेकर दो गुटों के बीच बात सुलझ नहीं पा रही थी !
कब्रिस्तान में ऐसा मामला था कि कब्रिस्तान रिंग रोड में आ रहा था हाईकोर्ट के मुताबिक रिंग रोड में आने वाला चाहे वह मंदिर ,हो या वह स्कूल ,हो सभी को तोड़ना है, और सभी को रास्ते से हटाना है ,और एक अच्छा रास्ता बनाना है !
इसको लेकर जो मुस्लिम समाज के लोग हैं, शिया, समाज के वह बहुत चिंतित थे इस बात को उन्होंने दादरा एवं नगर हवेली के पूर्व सांसद के पास रखा !
आज 29 जून 2018 को दादरा एवं नगर हवेली के पूर्व सांसद उस जगह पर पहुंचकर कब्रिस्तान के अनसुलझे पहलुओं पर बात की और दोनों गुटों के जो बड़े बुजुर्ग थे उनको बुलाकर इसका समाधान निकाला गया
Www.BHARATUDAYSAMACHAR.COM
BRAND SOCIETY HINDUSTAN news Silvassa Laheriasarai
https://www.youtube.com/channel/UCGkMw3ZCV4aBjdexpXD46Cw
My Channel ON you tube
Post a Comment